बॉक्स ऑफिस में विक्की कौशल का जलवा बरकरार, जानिए ‘जरा हटके जरा बचके’ हिट हुई या फ्लॉप…
बॉक्स ऑफिस में विक्की कौशल का जलवा बरकरार : Vicky Kaushal continues to shine at the box office, know whether 'Zara Hatke Zara Bachke'
मुंबई । सिनेमाघरों में विक्की कौशल की नई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ धूम मचा रही है। इस फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ‘जरा हटके जरा बचके’ को 35 से 40 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। इस फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस से 46 करोड़ 53 लाख का कलेक्शन कर लिया है।’जरा हटके जरा बचके’ को Laxman Utekar ने डायरेक्टर किया है।
यह भी पढ़े : Dhamtari news: चोरी छिपे ऐसा काम कर रहे थे बदमाश, चढ़े पुलिस के हत्थे
Laxman Utekar इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ लुका छिपी और कृति सैनन के साथ मिमी जैसी फिल्में बना चुके है। जरा हटके जरा बचके कि कहानी सारा अली खान और विक्की कौशल के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। दोनों एक्टर इस फिल्म में एक विवाहित कपल का रोल प्ले कर रहे है। जो एक दूसरे से तलाक लेना चाहते है।
#ZaraHatkeZaraBachke continues its victorious run, biz multiplies on [second] Sat… The fantastic run *beyond metros* is adding strength to its total… Should swim past ₹ 50 cr mark TODAY [second Sun]… [Week 2] Fri 3.42 cr, Sat 5.76 cr. Total: ₹ 46.53 cr. #India biz.… pic.twitter.com/iTOZh8HWxN
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 11, 2023

Facebook



