Govinda Naam Mera Trailer release: लव ट्रायंगल के बीच सस्पेंस और कॉमेडी का तड़का है विक्की कौशल की गोविंदा नाम मेरा

Govinda Naam Mera Trailer release: विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं।

Govinda Naam Mera Trailer release: लव ट्रायंगल के बीच सस्पेंस और कॉमेडी का तड़का है विक्की कौशल की गोविंदा नाम मेरा

Govinda Naam Mera Trailer

Modified Date: December 3, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:33 pm IST

Govinda Naam Mera Trailer release: विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं। दर्शक बेसब्री से इन तीनों की जोड़ी का इंतजार कर रहे थे। विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर मच अवेटेड फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही अपनी फैन फॉलोइंग की लिस्ट लंबी कर ली हैं। ट्रेलर पर लोगों का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कॉमेडी, रोमांस और मर्डर मिस्ट्री का मेल लंबे समय बाद दर्शकों को किसी फिल्म में देखने को मिलेगा।

read more : Bhojpuri: भोजपुरी की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस थीं सोनाली जोशी, काम करने के लिए तरसते थे सुपर स्टार, एक फैसले ने तबाह कर दिया करियर! 

फिल्म में  विक्की का नाम है गोविंतदा वाघमारे, वो पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं। जो अभी नाम बनाने के लिए स्ट्रगल ही कर रहे हैं। वहीं भूमि पेडनेकर उनकी तेज तर्रार बीवी के रोल में हैं, जो उन्हें एक परसेंट भी भाव नहीं देती हैं। वहीं कियारा विक्की की गर्लफ्रेंड और कोरियोग्राफी पार्टनर भी हैं। भूमि ना तो विक्की को डिवोर्स दे रही हैं ना ही बीवी का प्यार दे रही हैं। विक्की के डिवोर्स मांगने पर भूमि उनसे दो करोड़ की डिमांड करती हैं। वहीं कियारा से विक्की को प्यार तो मिल रहा है, लेकिन ना तो साथ रह पा रहे हैं और ना ही काम का जुगाड़ हो पा रहा है। कुल मिलाकर विक्की हर तरफ से परेशान हैं।

 ⁠

read more : Bhojpuri actress Namrita Malla ने स्टाइलिश ब्रा पहनकर लगाए सेक्सी ठुमके, दिल थामकर देखिए ये वीडियो, कहीं उड़ न जाए आपके होश 

सस्पेंस और कॉमेडी का तड़का

Govinda Naam Mera Trailer : ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है। ज्यादातर सीरियस रोल करने वाले विक्की कौशल बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी गोविंदा नाम मेरा फिल्म से पहले भी विक्की उनके साथ भूत: द हॉन्टेड शिप पार्ट वन कर चुके हैं। इस फिल्म में भी उनके ऑपोजिट भूमि पेडनेकर थीं। वहीं कियारा के साथ विक्की की कैमिस्ट्री को करण जौहर की शॉर्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज में पसंद किया जा चुका है। ट्रेलर में तीनों के कैरेक्टर का जबरदस्त बैलेंस दिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


लेखक के बारे में