Haryanvi Model Sheetal Chaudhary Viral Video/Image Credit: @priyarajputlive
Haryanvi Model Sheetal Chaudhary Viral Video: हरियाणा की मॉडल शीतल चौधरी हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बता दें कि, मॉडल की हत्या उसके दोस्त ने चाकू मारकर की थी। वहीं, ध्यान भड़काने और खुद को बचाने के लिए आरोपी ने कार को नहर में गिरा दिया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें शीतल आरोपी के साथ व्हाइट कलर की कार में बैठती नजर आई।
शीतल हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने बीते मंगलवार को शीतल हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि, शीतल की बहन ने रविवार को पानीपत में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने शीतल की तलाश शुरू की और सोमवार को पुलिस को खरखोदा स्थित रिलायंस नहर में एक शव के होने की जानकारी मिली। जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान शीतल के रूप में हुई। शीतल के परिवार ने बताया कि वह सुनील नाम के लड़के के साथ गई थी।
पुलिस को गुमराह करने के लिए नहर में गिराई कार
बता दें कि, सुनील की कार को नहर से बरामद किया गया था। वह खुद तैरकर नहर से बाहर निकल आया था। जब पुलिस को शव मिला तो उस पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका हुई। इस आधार पर पुलिस ने सुनील नाम के युवक को अस्पताल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि शीतल का कोई शूट था और जब वह दोनों वापस लौट रहे थे तो मॉडल किसी और लड़के से बातचीत करने लगी थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। संभवत: इसके चलते ही शीतल की हत्या की गई।
पहले से ही कर रखी थी हत्या की प्लानिंग
Haryanvi Model Sheetal Chaudhary Viral Video: पुलिस ने बताया कि, आरोपी ने पहले से ही गाड़ी में चाकू रखा था और काफी समय से उसे जान से मारने की फिराक मे था। मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी उसके साथ अकेले जाने के लिए राजी नहीं हो रही थी। हालांकि 14 जून को उसने मौका पाकर चाकू से मॉडल की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, घटना को छुपाने के लिए कार को नहर में गिरा दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अच्छी तरह से तैरना आता था और उसने लड़की पर करीब 6 से 7 ताबडतोड़ वार किए थे। आरोपी और शीतल एक दूसरे को पिछले चार साल से जानते थे। लड़की ने अपने बचाव के लिए हाथ पैर भी मारे थे और इस कारण सुनील को भी चाकू लगा था।
हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी का हत्या से पहले का वीडियो सामने आया। देखिए आरोपी भी उसके साथ ही है
— Priya singh (@priyarajputlive) June 17, 2025