Chintpurni Mandir Viral Video: माता चिंतपूर्णी के गर्भगृह में विवाद… आपस में भिड़े पुजारी और सुरक्षाकर्मी, CCTV में कैद हुआ मामला

Chintpurni Mandir Viral Video: माता चिंतपूर्णी के गर्भगृह में विवाद... आपस में भिड़े पुजारी और सुरक्षाकर्मी, CCTV में कैद हुआ मामला

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 11:52 AM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 11:52 AM IST

Chintpurni Mandir Viral Video/Image Credit: @SachinGuptaUP

HIGHLIGHTS
  • माता चिंतपूर्णी के गर्भगृह में पुजारी और सुरक्षाकर्मी भिड़े
  • एक दूसरे को दी गईं गालियां
  • हाथापाई और थप्पड़बाजी का वीडियो वायरल

Chintpurni Mandir Viral Video: हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के दरबार में बीते सोमवार को एक पुजारी और सुरक्षाकर्मी के बीच हाथापाई हो गई। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को गालियां भी दी। यह शर्मनाक घटना मंदिर में लगे CCTV  कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Read More:  Daru Party Ka Viral Video: वर्दी में आराम फरमाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने छलकाए जाम, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप 

दरअसल, दोनों के बीच श्रद्धालुओं की एंट्री और व्यवस्था को लेकर बहस हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की पुलिसकर्मी ने पुजारी पर हाथ उठा दिया और फिर दोनों के बीच हाथापाई और थप्पड़बाजी होने लगी। हाथापाई के बीच सुरक्षा कर्मी के धक्के से पुजारी माता चिंतपूर्णी की पावन पिंडी के ऊपर लगे छत्र से जा टकराया। मामला बिगड़ता देख मंदिर में मौजूद पुजारियों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया।

Read More: Air India Flight Cancelled: रद्द हुई एयर इंडिया की उड़ान, यात्रियों की परेशानी कम करने कंपनी ने उठाया ये कदम 

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मी को वहां से हटा दिया गया है। बता दें कि, जिस समय यह घटना हुई उस समय सैंकड़ों श्रद्धालु माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे हुए थे और श्रद्धालुओं के सामने ही दोनों आपस में भिड़ गए।