Chintpurni Mandir Viral Video/Image Credit: @SachinGuptaUP
Chintpurni Mandir Viral Video: हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के दरबार में बीते सोमवार को एक पुजारी और सुरक्षाकर्मी के बीच हाथापाई हो गई। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को गालियां भी दी। यह शर्मनाक घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, दोनों के बीच श्रद्धालुओं की एंट्री और व्यवस्था को लेकर बहस हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की पुलिसकर्मी ने पुजारी पर हाथ उठा दिया और फिर दोनों के बीच हाथापाई और थप्पड़बाजी होने लगी। हाथापाई के बीच सुरक्षा कर्मी के धक्के से पुजारी माता चिंतपूर्णी की पावन पिंडी के ऊपर लगे छत्र से जा टकराया। मामला बिगड़ता देख मंदिर में मौजूद पुजारियों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया।
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मी को वहां से हटा दिया गया है। बता दें कि, जिस समय यह घटना हुई उस समय सैंकड़ों श्रद्धालु माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे हुए थे और श्रद्धालुओं के सामने ही दोनों आपस में भिड़ गए।
हिमाचल प्रदेश : माता चिंतपूर्णी के गर्भगृह में पुजारी और सुरक्षाकर्मी भिड़े। हाथापाई और थप्पड़बाजी हुई। एक दूसरे को गालियां दी गईं। मामला श्रद्धालुओं की एंट्री और व्यवस्था से जुड़ा था। सुरक्षाकर्मी को वहां से हटा दिया गया है। pic.twitter.com/caY9D5e4qc
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 17, 2025