4 दिनों में 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई विद्युत जामवाल की नई फिल्म, जानिए IB71 हिट हुई या फ्लॉप…

4 दिनों में 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई विद्युत जामवाल की नई फिल्म : Vidyut Jammwal's new film could not earn even 10 crores in 4 days

4 दिनों में 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई विद्युत जामवाल की नई फिल्म, जानिए IB71 हिट हुई या फ्लॉप…
Modified Date: May 16, 2023 / 04:37 pm IST
Published Date: May 16, 2023 4:33 pm IST

मुंबई । एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की नई फिल्म आईबी 71 सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। फिल्म के कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक निकल कर सामने नहीं आ रहे है। शायद इसी कारण विद्युत की यह फिल्म फ्लॉप होने के राह पर है। IB71 ने शुरुआती 4 दिनो में इंडिया से 8 करोड़ 43 लाख का नेट कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का बजट 40 करोड़ से भी ज्यादा है।

यह भी पढ़े : क्यों बुलाई गई थी CM हाउस में आपात बैठक? कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया बड़ा खुलासा

ऐसे में #IB71 को हिट का टैग लेने के लिए कम से कम 50 करोड़ का कलेक्शन करना होगा लेकिन जिस प्रकार से IB71 बॉक्स ऑफिस में कमाई कर रही है। उसे देखकर ये बिल्कुल भी नहीं लगता कि #IB71 किसी भी हाल में 25 करोड़ कि भी कमाई कर पाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़े : इस प्रदेश के 225 ब्लॉक मुख्यालयों पर खुलेंगे होम्योपैथिक औषधालय, सीएम ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर


लेखक के बारे में