मेकर्स ने किया ऐलान, सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी ‘Ponniyin Selvan 2’
Vikram and Aishwarya starrer ‘Ponniyin Selvan: 2’ all set for early release, `Ponniyin Selvan part 2` to release in 2023? Here`s what we know
`Ponniyin Selvan part 2` to release in 2023? Here`s what we know
मुंबई । सिनेमाघरों में इन दिनो मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ वन लगी हुई है। फिल्म को चारों तरफ से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा। ‘पोन्नियिन सेल्वन’ ने अब तक दुनियाभर से 370 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कहानी चोल राजवंश के राजाओं के शौर्य गाथा पर आधारित है। जिसे फैंस ढेर सारा प्यार दे रहे है।
यह भी पढ़े : नहीं खुलवा पाएंगे नया बैंक अकाउंट! चेक बाउंसिंग के लिए भी बनने जा रहा नया नियम, मोदी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला
‘पोन्नियिन सेल्वन’ को 500 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। फिल्म को दो पार्ट में बनाया गया है। पहला पार्ट ‘पोन्नियिन सेल्वन’ वन रिलीज हो गया है। वहीं दूसरा पार्ट साल 2023 में गर्मी के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है।
यह भी पढ़े : 10 October Live Update: प्रदेश में बारिश का कहर जारी! कई जगह बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, स्कूल बंद
‘पोन्नियिन सेल्वन’ के दूसरे पार्ट को पहले पार्ट के साथ ही शूट किया गया था। दूसरे पार्ट में ज्यादातर चियान विक्रम और जयम रवि के सीन्स होने वाले है। पहले पार्ट के मुकाबले ये भाग ज्यादा रोमांचक होने वाला है। हालांकि मेकर्स ने अभी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है।
#Xclusiv… ‘PS1’ – ‘PS2’ INTERESTING DEVELOPMENT… #ManiRatnam‘s #PS1 is a BOXOFFICE MONSTER, rewriting record books in #TN [the #Hindi version is also faring well]… Now here’s some interesting info on both #PS1 and #PS2, shared by producers #LycaProductions to this writer… pic.twitter.com/KT0MY47TPd
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2022

Facebook



