नहीं खुलवा पाएंगे नया बैंक अकाउंट! चेक बाउंसिंग के लिए भी बनने जा रहा नया नियम, मोदी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला
Cheque Bounce Rule: केंद्र सरकार जल्द ही नया नियम ला सकती है। बता दें कि नियमों को लेकर कई सुझाव भी मिले हैं
UFBU employees will go on strike
नई दिल्ली। Cheque Bounce Rule: चेक बाउंस होना एक दंडनीय अपराध माना जाता है जिसमें चेक की राशि से दोगुना जुर्माना या दो साल तक की जेल या दोनों सजा हो सकती है। ऐसे इन मामलों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही नया नियम ला सकती है। बता दें कि नियमों को लेकर कई सुझाव भी मिले हैं। जिसके बाद वित्त मंत्रालय विचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें : School Closed: राजधानी समेत कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला
उद्योग संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने हाल में वित्त मंत्रालय से अनुरोध किया था कि चेक बाउंस के मामले में बैंक से पैसा निकलने पर कुछ दिन तक अनिवार्य रोक जैसे कदम उठाए जाएं, जिससे कि चेक जारी करने वालों को जवाबदेह बनाया जा सके।
कटेंगे पैसे
Cheque Bounce Rule: चेक बाउंस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रालय ने हाल में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें इस तरह के कई सुझाव प्राप्त हुए हैं। वहीं इनमें से कुछ ऐसे नियम जिनमें चेक जारी करने वाले के दूसरे अकाउंट से पैसे काटे जाएंगे। इसके साथ ही नए अकाउंट खोलने पर भी रोक लगाई जा सकती है। इस तरह के कदमों पर वित्त मंत्रालय विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें : राजधानी के सबसे बड़े मॉल में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटे 1122 लोग, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दिया ये आदेश
वित्त मंत्रालय को मिले ये सुझाव अगर अमल में आते हैं, तो भुगतानकर्ता को चेक का भुगतान करने पर मजबूर होना पड़ेगा. इसके साथ ही मामले को अदालत तक ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे कारोबारी सुगमता बढ़ेगी और खाते में पर्याप्त पैसा नहीं होने के बावजूद चेक जारी करने के चलन पर भी रोक लगेगी।
यह भी पढ़ें : टॉप एक्ट्रेस ने तीसरी बार रचाई शादी, सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
सरकार क्यों उठाने जा रही ये बड़ा कदम?
दरअसल, चेक बाउंस के मामलों से कानूनी प्रणाली पर भार बढ़ता है। इसलिए कुछ ऐसे सुझाव दिए गए हैं, जिनमें कुछ कदम कानूनी प्रक्रिया से पहले उठाने होंगे। जैसे- अगर चेक जारी करने वाले के खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है तो उसके दूसरे अकाउंट से राशि काट लेना।

Facebook



