विक्रांत रोना ने बॉक्स ऑफिस पर लाया तूफान, पहले दिन कर रही इतने करोड़ की कमाई…

Vikrant Rona brought storm at the box office, earning so many crores on the first day...

विक्रांत रोना ने बॉक्स ऑफिस पर लाया तूफान, पहले दिन कर रही इतने करोड़ की कमाई…
Modified Date: December 4, 2022 / 07:36 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:36 am IST

मुंबई । किच्चा सुदीप की विक्रांत रोना बड़े पर्दे पर आज रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म के रिव्यू अब सामने आने लगे हैं। किच्चा सुदीप, निरुप भंडारी,नीथा अशोक और जैकलीन स्टारर ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म हैं।

विक्रांत रोना को एक साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयाली समेत हिंदी में रिलीज किया गया हैं। फिल्म का कलेक्शन पहले दिन 22 से 28 करोड़ के बीच की कमाई कर रही हैं। फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदे लगाई जा रही थी। फिल्म कहीं ना कहीं अनुप भंडारी की फिल्म रंगीतरंगा का रीमेक लग रही हैं।

फैंस और क्रिटिक की तरफ से फिल्म को सकारात्मक रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म कन्नड़ सिनेमा की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो सकती हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में