किच्चा सुदीप ने बॉक्स ऑफिस में लाया तूफान, एक हफ्ते में ही कर ली इतने करोड़ की धाकड़ कमाई, विक्रम का टूट गया रिकॉर्ड…
किच्चा सुदीप ने बॉक्स ऑफिस में लाया तूफान, एक हफ्ते में ही कर ली इतने करोड़ : vikrant rona huge success at the indian box office , break all record
मुंबई । vikrant rona huge success पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस में किच्चा सुदीप की विक्रांत रोना रिलीज हुई थी। जिसे साउथ में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। विक्रांत रोना ने अब तक 90 करोड़ की कमाई कर ली हैं। कर्नाटक में फिल्म का क्रेज सबसे ज्यादा हैं। किच्चा का स्टार पावर कन्नडा इंड्रस्ट्री में सबसे ज्यादा हैं। जिसके चलते फिल्म के कलेक्शन में ज्यादा ड्रॉप नहीं देखा गया।
Read more : रक्षा बंधन से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी, अब इतनी मिलेगी सैलरी
vikrant rona huge success विक्रांत रोना ने हिंदी बेल्ट में ठीक ठाक बिजनेस किया। फिल्म ने कलेक्शन के मामलें में कमल हासन की विक्रम को पछाड़ दिया। विक्रांत रोना ने 8 दिनों में 8.14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं। किच्चा की ये फिल्म हिंदी बेल्ट में 16 से 22 करोड़ की कमाई कर सकती है। जबकि विक्रम ने हिंदी बेल्ट में 12 करोड़ की ही कमाई की थी।

Facebook



