विराट अनुष्का की शादी, IBC24 की खबर पर मुहर

विराट अनुष्का की शादी, IBC24 की खबर पर मुहर

विराट अनुष्का की शादी, IBC24 की खबर पर मुहर
Modified Date: December 4, 2022 / 09:30 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:30 am IST

इटली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बाॅलीवुड की मशहुर अदाकार अनुष्का शर्मा सोमवार को विवाह बंधन में बंध गए। विराट कोहली ने अपने ट्विटर आकाउंट पर इस बात की घोषणा करते हुए लिखा। 

इसी के साथ भारत के दो सबसे बड़े मनोरंजक बाॅलीवुड और क्रिकेट एक साथ हो लिए आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट और बाॅलीवुड का संबंध बहुत पुराना है एक समय शर्मिला टैगोर और नवाब मंसूर अली खां पटौती के प्रेम किस्से भी इसी तरह मशहूर हुए थे। आपको बता दें की विराट और अनुष्का का भी रिश्ता काफी पुराना है और पिछले कई दिनों से दोनों की शादी की अफवाहों से मीडिया को गर्म मसाला मिल रहा था।

लेकिन इनकी शादी पर मोहर लगाने का काम आपका पसंदीदा न्यूज चैनल IBC24 पहले ही कर चुका था और यहां तक की हमने आपको यह तक बताया था कि इनकी शादी देश से दूर सात समुदर पर इटली में होने वाली है। खैर अब ये सभी बातें पुरानी हो चली है और विराट और अनुष्का के फैनस् के लिए यह खुशखबरी बहुत ही खास है। 

 


लेखक के बारे में