विद्युत जामवाल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच छिड़ी जंग, एक्टर्स के फैंस बोले – 12 मई को देख लेंगे…

विद्युत जामवाल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच छिड़ी जंग : War broke out between Vidyut Jammwal and Nawazuddin Siddiqui

विद्युत जामवाल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच छिड़ी जंग, एक्टर्स के फैंस बोले – 12 मई को देख लेंगे…
Modified Date: April 15, 2023 / 02:02 pm IST
Published Date: April 15, 2023 2:02 pm IST

मुंबई । 12 मई को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। पहली नवाजुद्दीन सिद्दीकी कि ‘JOGIRA SARA RA RA’ और दूसरी विद्युत जामवाल की ‘IB 71’। दोनों स्टार्स कि फिल्में 12 मई को बॉक्स ऑफिस में एक दूसरे को टक्कर देगी। मई महीने में वैसे भी कोई इवेंट फिल्म रिलीज नहीं होगी। सलमान की किसी का भाई किसी की जान का क्रेज 12 मई तक लगभग खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़े :  ‘RSS और BJP जनता को गुमराह कर रही हैं… ‘ जनजाति सुरक्षा मंच की रैली को लेकर सीएम बघेल ने साधा निशाना

पीएस का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल को रिलीज होगा। इस फिल्म का क्रेज हिंदी बेल्ट में नहीं रहेगा। ऐसें में दोनों ही फिल्मों के पास पैसा छापने का भरपूर मौका है। नवाज की फिल्म एक फैमिली ड्रामा होने वाली है जबकि विद्युत की फिल्म देशभक्ति से ओत प्रोत होने वाली है। नवाज और विद्युत के बीच होन वाले इस बॉक्स ऑफिस क्लैश में किसकी जीत होगी। ये देखना काफी interesting होने वाला है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  IPL 2023 : SRH से हारी KKR, नीतीश राणा ने गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात 


लेखक के बारे में