मैरिज कार्ड पर दूल्हे ने लिखवाई दिल की बात, कहा- शादी नहीं करना चाहता… ये मुझे पसंद नहीं… क्योंकि मैं…

मैरिज कार्ड पर दूल्हे ने लिखवाई दिल की बात, कहा- शादी नहीं करना चाहता… ये मुझे पसंद नहीं… क्योंकि मैं…
Modified Date: December 4, 2022 / 09:10 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:10 am IST

Wedding Card Viral Photo  इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इंटरनेट पर शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है।  वीडियो में दूल्हा शादी की मजबूरी बताने के साथ ही अपने दिल की बात भी बताई। उसने बताया कि वह इस वजह से शादी करने के लिए  तैयार हुआ  है। उसने रोचक ढंग से शानदार स्टाइल में कैप्शन भी लिखा। शादी में पहुंचने वाले मेहमान इस कैप्शन को पढ़कर दंग रह गए।

read more: रूस के जी20 की बैठक को संबोधित करते ही यूक्रेनी मंत्रियों ने कार्यक्रम छोड़ा

सबसे हैरानी वाली बात तो तब हुई जब आखिर में दूल्हे ने अनोखी चीज लिखवाई। दूल्हे ने शादी के कार्ड के आखिर में लिखवाया, ‘मैरिज, मैरिज, मैरिज.. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं, मैं दूर रहना चाहता हूं, लेकिन मेरे रिश्तेदारों को शादी पसंद है, इसलिए मैं इसे अवाइड नहीं कर सकता।’

 ⁠

 

read more: महाराष्ट्र पुलिस में बड़ा फेरबदल, नासिक के पुलिस आयुक्त समेत कई का तबादला

Wedding Card Viral Photo : इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे कार्ड में दिख रहा है कि कर्नाटक राज्य के बेलगावी जिले स्थित कित्तूर में एक शादी तय हुई, जिसमें दूल्हे पक्ष की ओर से कार्ड छपवाए गए। इस कार्ड में गौर करने वाली बात यह कि दूल्हे ने अपनी दिल की बात बेहद ही रोचक अंदाज में लिखी.


लेखक के बारे में