पठान फिल्म के बारे में ये क्या बोल गए सलमान खान, सोशल मीडिया में कट गया बवाल…
पठान फिल्म के बारे में ये क्या बोल गए सलमान खान : What did Salman Khan say about the film Pathan, there was a ruckus in the social media.
मुंबई । सुपरस्टार सलमान खान बीते दिनों रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में नजर आए। अभिनेता ने रजत शर्मा के सभी सवालों का जवाब काफी शानदार तरीके से दिया। रजत शर्मा ने जब सलमान से पठान की सफलता के बारे में सवाल पूछा, तो अभिनेता ने ऐसा जवाब दिया। जिससे सुनने के बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया। रजत शर्मा ने कहा पठान की सफलता में आपका बड़ा हाथ है।
यह भी पढ़े : देवास के इंडस्ट्री एरिया मे स्थित कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम, दो लोग झुलसे
इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा शाहरुख ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है इसलिए इसकी सफलता के सबसे बड़े हकदार वही हैं। ‘पठान का इंतजार फैंस काफी वक्त से कर रहे थे। ये सभी फैंस, शाहरुख की फिल्म देखने के लिए तरस गए थे और एक राइट टाइम, राइट मौके पर ये फिल्म आई। शाहरुख और आदित्य चोपड़ा से कोई क्रेडिट छीन नहीं सकता। मुझे लगता है ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है।’

Facebook



