‘शाहरुख खान’ के बारे में ये क्या बोल गए तमिल सुपरस्टार ‘विजय सेतुपति’
'शाहरुख खान' के बारे में ये क्या बोल गए तमिल सुपरस्टार 'विजय सेतुपति' : What did Tamil superstar 'Vijay Sethupathi' say about 'Shahrukh Khan'
मुंबई । विजय सेतुपति इन दिनों ‘फर्जी’ वेब सीरीज के चलते सुर्खियों में बने हुए है। इस सीरीज को फैमिली मैन बनाने वाले राज एंड डीके ने ही बनाया है। बीते दिनों फर्जी का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर फर्जी सीरीज के सारे स्टार्स ने मीडिया से बातचीत की।
Read more : ‘शाहरुख खान’ के बारे में ये क्या बोल गए तमिल सुपरस्टार ‘विजय सेतुपति’
इसी दौरान एक पत्रकार ने तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति से शाहरुख खान के बारें में सवाल पूछा। विजय ने किंग खान के बारें में ऐसी बातें बोली जिसे सुनने के बाद उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे। अब विजय की यह बात सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही है।
Read more : ‘शाहरुख खान’ के बारे में ये क्या बोल गए तमिल सुपरस्टार ‘विजय सेतुपति’
विजय ने किंग खान के बारें में बात करते हुए कहा ” मुझे ये कहना पड़ता है कि मैं शाहरुख सर और कटरीना के साथ काम कर रहा हूं, तब ही लोग मेरी रिस्पेक्ट करते हैं। इसलिए सम्मान इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस आर्टिस्ट के साथ काम कर रहे हैं’।
Read more : ‘शाहरुख खान’ के बारे में ये क्या बोल गए तमिल सुपरस्टार ‘विजय सेतुपति’

Facebook



