OTT पर धूम मचाने आ रही ‘Avatar: The Way of Water’, जानिए कब और कहां देख सकते हैं
OTT पर धूम मचाने आ रही ‘Avatar: The Way of Water’, जानिए कब और कहां देख सकते हैं: Avatar: The Way of Water is going to make a splash on OTT
मुंबई : Avatar: The Way of Water : फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून की ‘‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’’भारत में डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर प्रदर्शित होगी। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कैमरून की 2009 में आयी ब्लॉकबस्टर ‘‘अवतार’’ का सीक्वल ‘‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’’ सात जून को हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
Read more : कर्मचारियों को बड़ी सौगात देगी प्रदेश सरकार, DA और DR में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी
यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगी। पहली फिल्म के लगभग एक दशक बाद बनी ‘‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’’ सुली परिवार – जेक, नेयतिरी और उनके बच्चों की कहानी है जिसमें उन्हें एक-दूसरे को सुरक्षित रखने, जिंदा रहने के लिए संघर्ष करने और उनके सामने आयी त्रासदियों को दिखाया गया है।
Read more : इस सस्ती कार ने मचाया भौकाल, एक झटके में बिक गई 30 लाख से ज्यादा गाड़ियां
Avatar: The Way of Water : कैमरून तथा लंबे समय से उनके साझेदारी जॉन लैनडू के प्रोडक्शन वाली इस फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.32 अरब डॉलर की कमायी की है।

Facebook



