गदर 2 में अमरीश पुरी की भूमिका कौन निभाएगा?

गदर में 2 में हुई इस धाकड़ एक्टर की एंट्री, निभा सकते है अमरीश पुरी वाला रोल…

गदर में 2 में हुई इस धाकड़ एक्टर की एंट्री, निभा सकते है अमरीश पुरी वाला रोल : Who is playing the role of Amrish Puri in Gadar 2?

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2023 / 05:56 PM IST, Published Date : May 22, 2023/5:56 pm IST

मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल की गदर 2 रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का बज साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों से कहीं ज्यादा। गदर 2 से सनी देओल काफी लंबे टाइम बाद एक्शन अवतार में फिर से दिखाई देने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है।

 

गदर 2 में सनी देओल के आपोजिट अमीषा फिर से दिखाई देने वाली है। इस फिल्में सनी तारा सिंह और अमीषा उनकी पत्नी शकीना का रोल प्ले करने वाली है। गदर के पहले पार्ट ने कमाई और पॉपुलैरिटी के मामले में इतिहाल रच दिया था। इस फिल्म के डॉयलाग सदाबहार साबित हुए।

 

फिल्म में अमरीश पुरी और सनी देओल के बीच जमकर डॉयलाग बाजी देखने को मिलती है। अब जब इस फिल्म का सेकड पार्ट बन रहा है तो अमरीश के द्वारा निभाए गए अशरफ अली का किरदार खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अमरीश पुरी इस दुनिया को अलविदा कह गए है। ऐसें में गदर 2 में उनका किरदार कौन निभाएगा। ये देखने वाली बात होगी। बाकि उम्मीद जताई जा रही है कि मनीष वाधवा इस फिल्म में अशरफ अली का किरदार निभा सकते है लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।