‘आज की फिल्मों में अश्लीलता….’ कई रेप सीन करने वाले रंजित ने आखिर क्यों कही ये बात?

Why did Ranjit, who did many rape scenes, say this thing in today's films?

‘आज की फिल्मों में अश्लीलता….’ कई रेप सीन करने वाले रंजित ने आखिर क्यों कही ये बात?
Modified Date: December 3, 2022 / 05:41 pm IST
Published Date: December 3, 2022 5:41 pm IST

actor ranjit statement on adults content :मुंबई : अभिनेता रंजीत को आज भी उनके दमदार किरदार के लिए जाना जाता है । रंजीत ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है वैसे तो रंजीत ने फिल्मो से काफी वक़्त से दूर है लेकिन उनकी परफॉरमेंस को आज भी लोग याद करते है। अपने ज़माने के मशहूर कलाकार रंजीत  ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वेब सीरीज  में हो रही वल्गरिटी के बारे में बात की रंजीत ने कहा कि पहले के ज़माने में फिल्मो में इतनी वल्गरिटी नहीं थी जितनी आज के फिल्मो में देखने को मिलती है ।

यह भी पढ़े: राज्य की आदिवासी संस्कृति से रूबरू होंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, दिल्ली के लिए रवाना हुआ नर्तक दल

वेब सीरीज के लिए भी सेंसर बोर्ड होना चाहिए

actor ranjit statement on adults content : रंजीत ने कहा की पहले फिल्मो को फैमिली के साथ देखा जा सकता था लेकिन आज की फिल्मो को फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता  वही आगे रंजीत ने कहा की वैसे तो मैं फिल्मे देखता नहीं हूं लेकिन जब कोई फिल्म देखने को फोर्स करता है तो मैं देख लेता हूं वहीं वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए रंजीत ने बताया की वेब सीरीज में काफी कुछ एडल्ट कंटेंट होता। ऐसे में वेब सीरीज को कैसे फैमिली के साथ देखे रंजीत का मानना है की वेब सीरीज में भी सेंसर बोर्ड होना चाहिए ।

 ⁠

 


लेखक के बारे में