शादी तो हो गई…. फिर हनीमून पर क्यों नहीं जाएंगे Sidharth और Kiara ? सामने आई असली वजह
शादी तो हो गई.... फिर हनीमून पर क्यों नहीं जाएंगे Sidharth और Kiara ? सामने आई असली वजह
मुंबई। Sidharth and Kiara won’t go on honeymoon? : इन दिनों हर कोई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा कर रहा है। कल यानी 7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा ने सात फेरे लिया। अब दोनों आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बन गए हैं। सिद्धार्थ और कियारा अपने शादी में काफी खुश नजर आए। राजस्थान के जैसलमेर में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। जिसके बाद अब ये चर्चा हो रही है कि ये कपल हनीमून केलिए कहा जाने वाला है।
Read More : आज का राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का हाल, जाने यहां
इस बारे में एक बड़ी चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल, कियारा और सिद्धार्थ ने खुलासा किया है कि वो अभी हनीमून पर नहीं जाने वाले है। बता दें इस कपल ने शादी भी बड़े प्राइवेसी के साथ की है। 7 फरवरी, 2023 को सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर में सात फेरे लेने के कुछ घंटों बाद, सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की फोटोज को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए पोस्ट कर दी। सिड-कियारा की इन फोटोज को देखकर लोग उनके दीवाने हो रहे हैं और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। इस बीच, सिद्धार्थ और कियारा का हनीमून प्लान सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह कपल हनीमून पर फिलहाल नहीं जा रहा है। इसकी एक बड़ी वजह है।
View this post on Instagram
हनीमून पर नहीं जाएंगे Sid-Kiara
हर कोई सिद्धार्थ और कियारा की शादी और उनकी शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहा था। जिसके बाद आखिरकार शादी संपन्न होने के बाद, देर रात को इस कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शादी की फोटोज पोस्ट की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल यह शादीशुदा कपल हनीमून पर नहीं जा रहा है। इसके पीछे की वजह काम नहीं बल्कि कुछ और ही बताई जा रही है।
इस है असली वजह…
Sidharth and Kiara won’t go on honeymoon? : गौरतलब है कि दोनों टॉप के एक्टर्स हैं और दोनों को ही काफी काम मिल रहा है। ऐसे में काम की वजह से हनीमून डिले किया जा सकता है लेकिन साथ में, एक और भी वजह है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जैसलमेर में सिद्धार्थ-कियारा की शादी तो हो गई है लेकिन अभी भी कुछ पंजाबी और सिन्धी रस्में पूरी होनी हैं जो वो वापस घर जाकर करेंगे। हनीमून पर न जाने का यह भी एक बड़ा कारण है।

Facebook



