मुंबई। अभिनेत्री यामी गौतम के लिए यह साल बेहद खास होने वाला है। साल की शुरुआत से ही उन्हें सफल फिल्मों की सौगात मिल रही है। उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म उरी आधिकारिक रूप से साल की पहली ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी है। फिल्म में यामी एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं और इस जबरदस्त अभिनय के लिए उन्हें प्रशंसकों से बेहद तारीफ मिल रही है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं और यह 2016 में उरी, कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा किए गए रियल लाइफ सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की है, दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए लगातार सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं, खासकर इसकी एक्टिंग और तकनीकी साउंड की काफी प्रशंसा की जा रही है। फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है, जो कि व्यापार विशेषज्ञों के अनुसार मध्यम बजट की फिल्म के लिहाज से मौजूदा दौर में काफी बड़ी बात है। काबिल के बाद यामी की यह दूसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।