Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode : सलाखों के पीछे पहुंची विद्या, अरमान का फूटा गुस्सा, जानें क्या अरमान-अभिरा का रिश्ता हो जाएगा खत्म..?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode : सलाखों के पीछे पहुंची विद्या, अरमान का फूटा गुस्सा, जानें क्या अरमान-अभिरा का रिश्ता हो जाएगा खत्म..?
Abhira Armaan, Source : Samridhii Shukla instagram
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode : स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता है। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। पिछले एपिसोड में शो में दिखाया गया अरमान अपनी मां को बचाने की कोशिश में जुटे दिखाई देते हैं लेकिन वो विद्या को बचाने में नाकामयाब होते है। पुलिस विद्या को हिरासत में ले लेती है।
दरासल अभिरा सबूत और गवाह पेश कर उनका पलडा भारी कर लेती है फिर विद्या को कटघरे में बुलाया जाता है और बेहद घबरा जाती है। वकील के बार-बार सवाल करने पर वो सच बता देती है। विद्या बहुत घबराती है वो गिल्ट भी महसूस कर रही होती है। साथ ही अभिरा से कहती मुझे माफ कर दो। मैनें ये जानबूझ कर नही किया। फिर पुलिस विद्या को हिरासत में ले लेती है जिसके बाद विद्या अपना आपा खोने लगती है और मीडिया वालों को देख बेहोश हो जाती है।
अरमान को अभिरा पर आया गुस्सा
आपको बता दें कि कोर्ट विद्या को 10 साल की सजा सुनाता है। जिससे विद्या बौखला जाती हैं और अरमान से कहती हैं तूने कहा था। तू मुझे बचाएगा। फिर मीडिया तरह-तरह के सवाल करता है जिससे विद्या घबरा कर बेहोश हो जाती हैं। इसके बाद अभिरा और अरमान के बीच कोर्ट के बाहर जोरदार तमाशा होता है। अभिरा विद्या के बेहोश होने पर पानी लाती है। लेकिन अरमान कहते चली जाओ यहां से आज मेरी मां की ऐसी हालत तुम्हारी वजह से हुई है।
अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा…?
आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अरमान के सामने विद्या को पुलिस कोर्ट से सीधा जेल लेकर जाने के लिए निकल जाएगी, लेकिन विद्या का रो-रोकर बुरा हाल होगा। अरमान और उसकी फैमिली विद्या को जेल से छुड़ाने के लिए अपने बड़े-बड़े कंटैक्ट को कॉल करते है, जिससे किसी भी तरह विद्या को जेल से निकाला जा सके। इसी बीच, विद्या घर वापस आ जाएगी लेकिन उनके साथ पुलिस भी रहेगी वो सिर्फ अपने सारे गहने घर में रखने आती है। सभी घर वाले विद्या को देखकर भावुक होते नजर आएंगे और उन्हें गले लगा लेंगे।
शो में आएगा छोटा सा लीप
सूत्रों के अनुसार, शो में एक छोटा सा लीप आएगा। लीप के बाद अरमान और अभीरा की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। अभीर अपनी बहन की शादी बचाने के लिए केस वापस ले लेगा। रूही और रोहित का बेटा दक्ष बड़ा हो जाएगा। अरमान और अभीरा एक-दूसरे से दूर होकर जिंदगी बिताएंगे। हालांकि मेकर्स ने अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया है।

Facebook



