Asian Games 2023: भारत की झोली में आए दो और मेडल, भारतीय शूटर्स ने जीता गोल्ड, रोशिबिना ने दिलाया सिल्वर
Asian Games 2023 भारत की झोली में आए दो और मेडल, भारतीय शूटर्स ने जीता गोल्ड, रोशिबिना ने दिलाया सिल्वर
Asian Games 2023
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के 5वें दिन भारत ने सिल्वर मेडल के साथ शुरुआत की। मणिपुर की रोशिबिना देवी ने वूशु में सिल्वर मेडल जीता। यह एशियाड के इतिहास में वुशू में भारत का दूसरा रजत मेडल है। हालांकि फाइनल में चीन की जियाओवेई वू से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं, भारतीय शूटर्स ने एक और गोल्ड जीत लिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अर्जुन चीमा, सरबजाेत सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने भारत को गेम्स का छठा गोल्ड दिलाया। शूटिंग में यह ओवरऑल 12वां मेडल है।
बता दें कि भारत ने अब तक गेम्स में 6 गोल्ड सहित 24 मेडल जीते हैं। चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले रोशिबिना देवी ने भारत को वुशू में पहला मेडल दिलाया है। रोशिबिना देवी को सिल्वर मेडल मिला है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



