आरक्षण को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा – हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जो संविधान के विपरीत हो ….

आरक्षण को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान : CM Baghel's big statement regarding reservation, said - We have not done

आरक्षण को लेकर सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा – हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जो संविधान के विपरीत हो ….
Modified Date: January 25, 2023 / 10:13 pm IST
Published Date: January 25, 2023 10:10 pm IST

बस्तर । सीएम भूपेश बघेल ने IBC24 के बेजोड़ बस्तर कार्यक्रम में ‘आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ में मचे बवाल’ के बारे में कहा हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जो नियम के विपरीत हो या फिर संविधान के विपरीत हो जो अनुसूचित जाति है 32 प्रतिशत है, उनको आरक्षण मिलना चाहिए। छत्तीसगढ़ के जो मूल निवासी है उन्हें उनका हक मिलना चाहिए।

यह भी पढ़े : Bejod Bastar: गणतंत्र दिवस पर मिलेट झांकी के रिजेक्ट होने पर बोले सीएम, कहा – नहीं पड़ता कोई फर्क 

सीएम बघेल ने आगे IBC 24 के सवालों का जवाब देते हुए कहा हमने आदिवालियों के उत्पादों को खरीद कर उनके जेब में पैला जालने का काम किया। हमने सभी बनोपजों का सर्मथन मुल्य घोषित किया। इससे आदिवासियों की जिंदगी सवरी। पहले यहां के लोगों को लगता था कि सड़के सुरक्षाबलों के लिए बनाया जा रहा है लेकिन हमारी सरकार आने के बाद लोगों का सोच बदला है।

 ⁠


लेखक के बारे में