Bejod Bastar: गणतंत्र दिवस पर मिलेट झांकी के रिजेक्ट होने पर बोले सीएम, कहा – नहीं पड़ता कोई फर्क
Bejod Bastar: सीएम भूपेश बघेल ने IBC24 के बेजोड़ बस्तर कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर मिलेट झांकी को केंद्र द्वारा रिजेक्ट करने के सवाल पर कहा
रायपुर : Bejod Bastar: सीएम भूपेश बघेल ने IBC24 के बेजोड़ बस्तर कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर मिलेट झांकी को केंद्र द्वारा रिजेक्ट करने के सवाल पर कहा कि, पूरी दुनिया इस साल को मिलेट्स इयर घोषित किया हुआ है। सबसे बड़ा प्लांट यहां है।
Bejod Bastar केंद्र सरकार भले राजपथ पर न दिखाएं, उससे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन पूरी दुनिया को यहां के काम को देख रहा है। जो जल जमीन जंगल की बात आदिवासी करते हैं, हमने उसको वापस लौटाया। यहां के उत्पादों को प्रसंस्करण हो रहा है।

Facebook



