Salman Yusuff Khan Birthday: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है सलमान युसूफ की लव स्टोरी, स्कूल में ही दे बैठे थे दिल

Salman Yusuff Khan Birthday: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है सलमान युसूफ की लव स्टोरी, स्कूल में ही दे बैठे थे दिल

Salman Yusuff Khan Birthday: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है सलमान युसूफ की लव स्टोरी, स्कूल में ही दे बैठे थे दिल
Modified Date: June 12, 2023 / 09:46 am IST
Published Date: June 12, 2023 9:46 am IST

नई दिल्ली। Salman Yusuff Khan Birthday मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर सलमान युसूफ का नाम भी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा है। सलमान युसूफ अपनी मेहनत से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। एक्टर सलमान युसूफ आज अपना 38वां जन्म दिन मना रहे है। उनका जन्म 1985 में हुआ था। आज हम आपको बताते हैं कि सलमान युसूफ ने कैसे रखी डांसर और कोरियोग्राफर की दुनिया में कदम।

Read More: शिव कृपा दिलाने वाला आषाढ़ का गुरु प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महाउपाय 

Salman Yusuff Khan Birthday खान ने अपने करियर की शुरुआत डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस ( पहले सीज़न ) से की थी। शो जीतने के बाद, खान वांटेड के शीर्षक गीत में दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने फिल्म रक्त चरित्र और वीडियो अलाइव (2011) के लिए म्यूजिक वीडियो “डांस ऑफ डेथ” किया। वह फिल्म सुकून-वैशाली मेड में दिखाई दिए ।

 ⁠

Weather Update: प्रदेश में पड़ा केरल में मानसून के स्लो मूवमेंट का असर, इस दिन के बाद भीषण गर्मी से मिलेगी राहत 

2013 में, उन्होंने 3 डी डांस-आधारित फिल्म एबीसीडी: एनीबडी कैन डांस में एक अभिनेता के रूप में शुरुआत की, जो 8 फरवरी 2013 को रिलीज़ हुई थी, जिसे रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसमें प्रभु देवा , धर्मेश येलांडे , लॉरेन गॉटलिब और पुनीत पाठक थे ।

Read More: इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस को लगी भनक तो… 

कैसे शुरू हुई थी सलमान युसूफ खान की लव स्टोरी

हमारी टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब है, जिनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। इन्हीं में से एक सलमान भी हैं। शादी से पहले सलमान युसूफ खान काफी लंबे समय तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रह चुके हैं। उस दौरान एयरलाइन में काम करने की वजह से उनकी वाइफ फैजा अक्सर घर से बाहर रहती थीं, तो वहीं सलमान युसूफ खान भी अपने शोज की शूटिंग में व्यस्त रहते थे। सलमान युसूफ खान और फैजा दोनों ही बैंगलुरु के रहने वाले हैं और दोनों की मुलाकात बचपन में तब हुई थी जब सलमान-फैजा के साथ स्कूल में पढ़ते थे। सलमान युसूफ खान और फैजा ने हाईस्कूल की पढ़ाई साथ में ही है। इस दौरान सलमान युसूफ खान, फैजा को अपना दिल दे बैठे थे, लेकिन स्कूल के बाद दोनों अलग हो गए थे और फिर 10 साल बाद दोनों की मुलाकात एक बार फिर हुई जिसके बाद 9 दिसंबर 2009 को सलमान युसूफ खान ने सबके सामने फैजा को प्रपोज किया था।

Read More: Priyanka Gandhi Jabalpur tour Live Update : आज जबलपुर दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी, गौरीघाट में पूजा के बाद सभा को करेंगी संबोधित  

पहचान बनाने के बाद की फैजा से शादी

फैजा के दिल में भी सलमान के लिए प्यार था। इसलिए उन्होंने सलमान को हां कह दिया था, जिसके बाद दोनों ने लगभग 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन सलमान ने फैजा से शादी तब तक नहीं की, जब तक उन्होंने अपनी पहचान नहीं बना ली। सलमान ने डीआईडी में अपनी मेहनत से जीत हासिल की और फिर बाद में एक बड़ा स्टार बनते ही फैजा से 9 दिसंबर 2013 को फैजा से शादी कर ली थी। खास बात यह है कि साल 2009 में इसी दिन सलमान युसूफ खान ने फैजा को प्रपोज किया था। शादी के तीन साल बाद 2016 में सलमान खान के घर एक बेटे ने दस्तक दी थी और आज कपल अपनी हैप्पी लाइफ को एंजॉय कर रहा है।

Read More: School closed: प्रदेश में बढ़ाई गई सभी स्कूलों की छुट्टियां, इस वजह से लिया गया निर्णय 

कैसे बनाई सलमान युसुफ ने अपनी पहचान

सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो वह ‘डांस इंडिया डांस 1’ के विनर के रूप में उभरने के बाद बहुत फेमस हो गए थे। उन्होंने रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5’ और ‘झलक दिखला जा 9’ में भी भाग लिया था। जिसके बाद उन्होंने साल 2013 में रेमो डिसूजा की निर्देशित और प्रभु देवा, धर्मेश येलांडे, लॉरेन गॉटलिब और पुनीत पाठक के 3डी डांस-आधारित फिल्म ‘एबीसीडी: एनीबडी कैन डांस’ के साथ एक्टिंग की शुरुआत की थी, जिसमें वह वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा, राघव जुयाल और नोरा फतेही के साथ नजर आए थे। इसके बाद वह डांस फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में भी दिखाई दिए थे। सलमान आखिरी बार स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘डांस प्लस 6’ में नजर आए थे, जो पिछले साल खत्म हुआ था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।