IBC24 Jansamvad in bilaspur

IBC24 Jansamvad in bilaspur : पॉलिटिकल एजेंडा पर अमर अग्रवाल से होंगे तीखे सवाल-जवाब, 21 मई को IBC24 पर देखें लाइव

IBC24 Jansamvad in bilaspur : वहीं Session-2 का नाम हमने ‘पॉलिटिकल एजेंडा’ रखा है। इस सत्र में भाजपा के पूर्व मंत्री और दिग्गज स्थानीय नेता

IBC24 Jansamvad in bilaspur : पॉलिटिकल एजेंडा पर अमर अग्रवाल से होंगे तीखे सवाल-जवाब, 21 मई को IBC24 पर देखें लाइव

IBC24 Jansamvad in bilaspur

Modified Date: May 19, 2023 / 09:19 pm IST
Published Date: May 19, 2023 9:18 pm IST

बिलासपुर : IBC24 Jansamvad in bilaspur : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इस बीच चुनाव से ठीक पहले जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे।

यह भी पढ़ें : IBC24 Jansamvad in bilaspur : जनसंवाद में कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव और भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी से होगा सीधा सवाल, रविवार दोपहर 2 बजे से देखें लाइव 

BC24 Jansamvad in bilaspur :  IBC24 जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से हम जनता से जुड़े सवालों का जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर में होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर स्थित लखीराम आडोटोरियम से 21 मई को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

इस कार्यक्रम में कुल 10 सेशन होंगे, हर सेशन आधा घंटे का होगा। जिसमें अलग अलग गेस्ट और नेता शामिल होंगे वे जनता से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

यह भी पढ़ें : IBC24 Jansamvad : खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद में आमने-सामने होंगे डॉ. बांधी और डॉ. शैलेष पांडे, स्थानीय मुद्दों पर देंगे जवाब 

BC24 Jansamvad in bilaspur :  वहीं Session-2 का नाम हमने ‘पॉलिटिकल एजेंडा’ रखा है। इस सत्र में भाजपा के पूर्व मंत्री और दिग्गज स्थानीय नेता अमर अग्रवाल से राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उनसे पार्टी की अपेक्षाएं, सरकार की कार्यप्रणाली, रणनीति, स्थानीय मुद्दे और राज्य स्तरीय मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि, अमर अग्रवाल भाजपा सरकार में आबकारी और उद्योग के साथ-साथ कई अन्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अमर अग्रवाल को बिलासपुर के साथ साथ प्रदेश का भी एक दिग्गज नेता मना जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3f years have passed since I started working here. My experience here has been very good.