IBC24 Jansamvad : छत्तीसगढ़ की जनता से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों से होगा सीधा सवाल, रविवार दोपहर 2 बजे बिलासपुर से देखें लाइव

IBC24 Jansamvad: चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे।

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2023 / 08:02 PM IST
,
Published Date: May 19, 2023 7:59 pm IST
IBC24 Jansamvad : छत्तीसगढ़ की जनता से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों से होगा सीधा सवाल, रविवार दोपहर 2 बजे बिलासपुर से देखें लाइव

IBC24 Jansamvad in bilaspur : बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इस बीच चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे।

IBC24 जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से हम जनता से जुड़े सवालों का जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर में होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर स्थित लखीराम आडोटोरियम से 21 मई को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

इस कार्यक्रम में कुल 10 सेशन होंगे, हर सेशन आधा घंटे का होगा। जिसमें अलग अलग गेस्ट और नेता शामिल होंगे वे जनता से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

Session-1

पहले सत्र का नाम हमने ‘डबल फायर’ रखा है जिसमें एक भाजपा नेता और एक कांग्रेस नेता सवालों को जवाब देंगे और अपने तर्क रखेंगे। इस सत्र में हमने कांग्रेस से अटल श्रीवास्तव और भाजपा से भूपेंद्र सवन्नी को आमंत्रित किया है। जो कि स्थानीय मुद्दे, वादे, सामयिक विषयों, कार्यप्रणाली आदि विषयों पर पूछे गए सवालों पर अपनी पार्टी का पक्ष रखेंगे।

Session-2

वहीं Session-2 जिसका नाम हमने ‘पॉलिटिकल एजेंडा’ रखा है। इस सत्र में भाजपा के पूर्व मंत्री और दिग्गज स्थानीय नेता अमर अग्रवाल से राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उनसे पार्टी की अपेक्षाएं, सरकार की कार्यप्रणाली, रणनीति, स्थानीय मुद्दे और राज्य स्तरीय मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

Session-3

इसी प्रकार सेशन 3 में City Agenda पर चर्चा होगी। विजन डॉक्यूमेंट नामक इस सेशन में कांग्रेस नेता और बिलासपुर महापौर रामशरन यादव और भाजपा नेता पूर्व मेयर किशोर राय, समाजसेवी डॉ ललित माखीजा और कांग्रेस नेता बृजेश साहू से शहर के मुद्दों, City Issue, City Requirement, Expectation, Establishments, Requirements, Aspirations, Inspiration आदि विषयों पर बात की जाएगी।

Session-4

वही Session-4 फिर से डबल फायर का होगा जिसमें Shailesh Pandey, Congress और Dr. KM Bandhi, BJP से होंगे और उनसे, Issue in area, Promises, Overall working, Regional Issues, Commitment, Local Current affairs, Charges, Working pattern पर आईबीसी 24 की ओर से सवाल किए जाएंगे।

Session-5

Session-5 एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेशन होगा। क्योंकि ये Youth Segment का सेशन होगा। इस सेशन ‘युवा संवाद’ में बिलासपुर संभाग से जुड़े मामलों पर बात होगी। इस सत्र में गेस्ट के रूप में Sushant Shukla, BJP और Sandip Shukla, Congress से होंगे। वहीं उनके साथ् ही Jasbir Singh, AAP नेता भी मौजूद रहेंगे। युवा संवाद में Enabling Change, Opportunities, Vision & Mission, What to do, Alignments, Service/Status, Byte/Statements, Other local Issue पर सवाल उठेंगे और उनके जवाब ​लिए जाएंगे।

Session-6 to 7

Session-6 और 7 फिर से Double Fire का होगा। जिसमें Rajnesh Singh, BJP और Rashmi Singh, Congress से अपना पक्ष रखेंगी।

Session-7 में Saurabh Singh, Akaltra MLA, BJP और KK Dhruve, Marvahi MLA, Congress के साथ Indu Banjare, Pamgadh MLA, BSP शामिल होंगे और ये सभी Issue in area, Promises, Overall working, Regional Issues, Commitment, Local, Current affairs, Charges, Working patterns पर अपनी बातें तर्क सुझाव आदि से जुड़े सवालों को जवाब देंगे।

Session-8

इसके साथ ही Session-8 महिलाओं के मुद्दों पर केंद्रित होगा, Women Segment का नाम हमने ‘आधी आबादी-पूरी आजादी’ रखा है। इस सत्र में जनता के सवालों को जवाब देने Jageshwari Varma, Congress, Shilpi Tiwari, Congress और Dr. Ujjavla Karade, AAP के साथ ही Pooja Vidhani, BJP शामिल होंगी। जो कि Feminine Issues, Gender Equality, Political Future, Reservation, Communication, Family, Children, Professional, Local Issue, Regional points पर चर्चा करेंगी।

Session-9

वहीं Session-9 फिर से ‘डबल फायर’ का होगा। इसमें आमने सामने होंगे भाजपा विधायक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, और जेसीसीजे के धरमजीत सिंह जो कि स्थानीय मुद्दे, वादे, क्षेत्रीय मुद्दे, पूरी कार्यप्रणाली, समसामयिक विषयों जैसे जनता से जुड़े विविध विषयों पर अपनी राय रखेंगें और सवालों का जवाब देंगे।

Session-10

इसी तरह अंतिम सत्र जोकि सिंगल होगा, इस पॉलिटिकल एजेंडा नामक सत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद अरुण साव से राजनीतिक विषयों पर चर्चा की जाएगी। राज्य की राजनीति, पार्टी की अपक्षाएं, राज्य सरकार की कार्यप्रणाली, पार्टी की रणनीति और स्थानीय और प्रादेशिक एजेंडो पर चर्चा होगी।

आपको बता दें कि कार्यक्रम का समापन शाम 7 बजे होगा। गौरतलब है कि अपने जन सरोकारों के अपने दायित्व को निभाते हुए आईबीसी24 जनसंवाद बिलासपुर का आयोजन कर रहा है, जिसमें उस सवाल का उत्तर जनप्रतिनिधियों से लिया जाएगा जो कि जनहित की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

read more: महिला का 25 दिन तक रेप, जबरन बुर्का पहनाया , अश्लील वीडियो बनाए…पता चला अभय नहीं आरिफ है युवक 

read more:  सिर्फ गानों में ही देखी-सुनी होगी ये कार, लेकिन पहली बार देश में किसी ग्राहक को मिली, कीमत इतनी कि उड़ जाएंगे आपके होश