#IBC24Jansamvad कार्यक्रम के चौथे सेशन की शुरूआत, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार मंच पर मौजूद

#IBC24Jansamvad कार्यक्रम के चौथे सेशन की शुरूआत, #IBC24Jansamvad begins the fourth session of the program

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 04:55 PM IST
,
Published Date: April 16, 2023 4:43 pm IST

#IBC24Jansamvad मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब चौथे सेशन की शुरूआत हो गई है।

Read More : #IBC24Jansamvad : डकैतों के सरेंडर में कांग्रेस का कोई योगदान नहीं, भाजपा मीडिया प्रभारी ने किया बड़ा खुलासा 

हमारे खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad  के चौथे सेशन में नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया और कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार शामिल हुए। हमारे सीनियर असिस्टेंट एडिटर हितेश व्यास दोनों से सवाल कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/live/GaNztVnLJaM?feature=share