#IBC24Jansamvad : चुनाव के लिए भाजपा राजनीति करती है? मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने दिया शानदार जवाब
#IBC24Jansamvad बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर शामिल:#IBC24Jansamvad BJP media incharge Lokendra Parashar included
ibc24jansamwad
#IBC24Jansamvad ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं।
#IBC24Jansamvad के इस विशेष कार्यक्रम #IBC24Jansamvad बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर शामिल हुए। बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर से तीखे सवाल किए जिसका उन्होंने बड़ी सहजता से जवाब दिया।
चुनाव के लिए राजनीति नहीं करती भाजपा
भाजपा के मीडिया प्रभारी ने कहा कि चुनाव के लिए भाजपा राजनीति नहीं करती है। आप कांग्रेस के राज में देख लीजिए उनके वचन पत्र को ध्यान से पढ़िए कभी भी कांग्रेस अपने वचन पत्र का पालन नहीं करती है। कंाग्रेस ने जो वादे किए उनको कभी पूरा नहीं किया। लोकेन्द्र पारासर ने कहा कि 15 महीनों की कांग्रेस की सरकार ने एक भी काम और वादे नहीं किए है। केवल जनता के सामने बातों से पेट भरा है कार्यों से नहीं।
लोंकेंद्र पाराशर ने कहा भाजपा की सरकार ने सत्ता में आते ही चंबल के डांकूओं का जो आतंक रहता था वह खत्म हुआ है। ग्वालियर ने लेकर रीवा तक के सभी डांकूओं को आज कोई खौफ नहीं है। लोग बिना डर के जीवन यापन कर रहे है। लोंकेंद्र पाराशर ने कहा बीजेपी विकास की राजनीति करती है। ग्वालियर में नया बस स्टेण्ड, एयरपोर्ट, क्रिकेट बस स्टेण्ड, पक्की सड़के बनाई जा रही है।

Facebook



