#IBC24Jansamwad: क्या आपको लगता है कि आपके काम की बदौलत टिकट मिलेगा? गुलाब कमरो ने दिया बेबाकी से जवाब

#IBC24Jansamwad: Do you think your work will get you ticket? Gulab Kamro gave a candid answer

#IBC24Jansamwad: क्या आपको लगता है कि आपके काम की बदौलत टिकट मिलेगा? गुलाब कमरो ने दिया बेबाकी से जवाब

#IBC24Jansamwad

Modified Date: August 6, 2023 / 02:50 pm IST
Published Date: August 6, 2023 2:49 pm IST

#IBC24Jansamwad: सरगुजा। #IBC24Jansamwad इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के  खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

Read more: #IBC24Jansamwad: क्या आपको लगता है कि जनता ने छलावे में आकर कांग्रेस को वोट दिया, जबकि उसी जनता ने आपको भी चुना है? नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की हो गई बोलती बंद

इसी बीच एक बार फिर IBC24 का छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल करेगा और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचाएगा।

 ⁠

#IBC24Jansamwad आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 6 अगस्त 2023 रविवार को दोपहर 1 बजे से शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन होटल पर्पल आर्केड रिंग रोड अंबिकापुर में किया जा रहा है।

Read more: #IBC24Jansamwad: मोदी-मोदी करने लगे रमन अग्रवाल तो एंकर ने टोका, कहा- आप अभी सरगुजा में हैं यहां की बात कर लें… 

जनसंवाद का तीसरा सेशन दावों और वादों का हिसाब

#IBC24Jansamwad: जनसंवाद के तीसरे सेशन के कार्यक्रम दावों और वादों के हिसाब में मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल, भरतपुर सोनहत (कांग्रेस) गुलाब कमरो, रामानुजगंज से नगर पंचायत अध्यक्ष (भाजपा) रमन अग्रवाल और भरतपुर-सोनहत (भाजपा) पूर्व विधायक चंपादेवी पावले शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। एंकर ने गुलाब कमरो से सवाल किया कि क्या आपको लगता है कि आपके काम की बदौलत टिकट मिलेगा? IBC24 के इस सवाल का गुलाब कमरो ने बेबाकी से जवाब दिया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान सरकार की नाकामी या अपने काम पे भरोसे के सवाल पर भाजपा द्वारा करारा जवाब भी दिया जा रहा है।

दिग्गज नेताओं ने जनता से जुड़े सवालों का क्या जवाब दिया देखें लाइव वीडियो…

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में