#IBC24Jansamvad: IBC24 के मंच पर शहर सरकार के नुमाइंदे, बिलासपुर के विकास को लेकर देंगे जवाब, देखें लाइव
#IBC24Jansamvad: IBC24 के मंच पर शहर सरकार के नुमाइंदे, Representatives of Bilaspur Municipal Corporation on stage of IBC24 Jansamvad
#IBC24Jansamvad
बिलासपुरः छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। दूसरे सेशन में हमारे साथ नगर सरकार के जनप्रतिनिधि हमारे साथ होंगे। दूसरे सेशन में बिलासपुर शहर के महापौर रामशरण यादव, पूर्व महापौर और भाजपा नेता किशोर राय, सामाजिक कार्यकर्ता ललित मखीजा, कांग्रेस नेता बृजेश साहू शामिल हुए।

Facebook



