#IBC24Jansamwad Narsinghpur: लाड़ली बहना से न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक रूप से सशक्त हो रही महिलाएं, जानें महिला अधिकारी ने क्यों कही ये बात
#IBC24Jansamwad Narsinghpur: लाड़ली बहना से न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक रूप से सशक्त हो रही महिलाएं, जानें महिला अधिकारी ने क्यों कही ये बात
#IBC24Jansamwad Narsinghpur: How independent did women become after the implementation of Ladli Bahna Yojana?
नरसिंहपुर। #IBC24Jansamwad Narsinghpur इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad Narsinghpur इसी बीच एक बार फिर आज मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी राधेश्याम वर्मा, पुष्पा मनकोड़िया, सहायक परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, अंजना त्रिपाठी, सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी जुड़े हुए है।
जनसंवाद के कार्यक्रम में पुष्पा मनकोड़िया ने बताया कि लाडली बहना योजना के लागू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा महिलाएं शामिल हुए है। क्योंकि उनके लिए एक हजार रुपए काफी मायने रखती है। उन्होंने ने कहा कि पहले महिलाएं अपने भाइयों और पति पर निर्भर रहती थी। लेकिन अब वो इस योजना में मिल रहे एक हजार रुपए से काफी ससक्त हो गई।

Facebook



