#IBC24MindSummit : चारधाम यात्रा या थाईलैंड की सैर? जानिए टीएस सिंहदेव को क्या है पसंद
#IBC24MindSummit : रैपिड फायर राउंड में टीएस बाबा से पूछा गया कि चारधाम यात्रा या थाईलैंड की सैर? दोनों में से टीएम बाबा ने बताया कि
TS Singhdev
#IBC24MindSummit : रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में IBC24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। IBC24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
Read more: #IBC24MindSummit : IBC24 के रैपिड फायर राउंड में प्रियांशु सिंह की बॉल पर बोल्ड हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, देखिए पूरा वीडियो
#IBC24MindSummit : IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विकास पर सीएम भूपेश बघेल से एक्सक्लूसिव चर्चा की जाएगी।
Read more: #IBC24MindSummit : टीएस सिंहदेव को कौन सा खेल ज्यादा पंसद है…गिल्ली डंडा या क्रिकेट? रैपिड फायर राउंड में डिप्टी सीएम ने किया खुलासा
#IBC24MindSummit : इस दौरान IBC24 के रैपिड फायर राउंड में प्रियांशु सिंह ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से सवाल किए। रैपिड फायर राउंड में टीएस बाबा से पूछा गया कि चारधाम यात्रा या थाईलैंड की सैर? दोनों में से टीएम बाबा ने बताया की हाल ही में वे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए थे। ये दोनों जगह उन्हे पसंद है। वहां स्काई डाइविंग के साथ पर्यावण के आकर्षण चलते ये जगह काफी पसंद है। देखें पूरा वीडियो…

Facebook



