#IBC24MINDSUMMIT: कैसी होगी नई कांग्रेस? सांसद विवेक तन्खा ने बताया कैसी होनी चाहिए पार्टी

#IBC24MINDSUMMIT: कैसी होगी नई कांग्रेस? सांसद विवेक तन्खा ने बताया कैसी होनी चाहिए पार्टी

Edited By :  
Modified Date: December 7, 2024 / 08:30 PM IST
,
Published Date: December 7, 2024 8:30 pm IST
#IBC24MINDSUMMIT: कैसी होगी नई कांग्रेस? सांसद विवेक तन्खा ने बताया कैसी होनी चाहिए पार्टी

भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

Read More #IBC24MINDSUMMIT: जबलपुर, रीवा, शहडोल भी तो मध्यप्रदेश का हिस्सा है, फिर सारा पैसा एक ही क्षेत्र के लिए क्यों? सांसद तन्खा ने मोहन यादव सरकार से पूछे सवाल

#IBC24MINDSUMMIT :  IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने राजनीति से जुड़े कई तीखे सवाल किए। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इन सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने विवेक तन्खा से पूछा कि, नई कांग्रेस का नया उदय होगा, यह किस तरह से होगा। इस पर सांसद विवेक तन्खा ने जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस एक पुरानी पार्टी है लेकिन कांग्रेस को नए लोगों की जरूरत है, नए विजन की जरूरत है, नए आईडिया की जरूरत है और जो मध्यप्रदेश में परिवर्तन आया उसका ही पार्टी है।


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp