#IBC24MindSummit :जेसीसीजे कांग्रेस की बी टीम है या भाजपा की? अमित जोगी ने कह दी बड़ी बात

#IBC24MindSummit : इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जेसीसीजे के पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी से यह पूछा गया कि आप पर दोनो पार्टियां आरोप लगाती हैं, कांग्रेस कहती है कि भाजपा की बी टीम है और भाजपा कहती है कांग्रेस की बी टीम है तो ये बताए जेसीसीजे किसकी बी टीम हैं।

#IBC24MindSummit :जेसीसीजे कांग्रेस की बी टीम है या भाजपा की? अमित जोगी ने कह दी बड़ी बात

amit jogi speech

Modified Date: September 30, 2023 / 06:27 pm IST
Published Date: September 30, 2023 6:27 pm IST

#IBC24MindSummit: रायपुर। छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल आईबीसी24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में आईबीसी24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। आईबीसी24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।

आईबीसी24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार ​​फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू करा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को आईबीसी24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है।

read more: #IBC24MindSummit : ‘हम राजनीतिक ऐजेंडा लेकर नहीं सामाजिक मूल्यों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे’ : अरविंद नेताम 

 ⁠

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जेसीसीजे के पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी से यह पूछा गया कि आप पर दोनो पार्टियां आरोप लगाती हैं, कांग्रेस कहती है कि भाजपा की बी टीम है और भाजपा कहती है कांग्रेस की बी टीम है तो ये बताए जेसीसीजे किसकी बी टीम हैं। तो अमित जोगी ने कह यह न भाजपा की और न ही कांग्रेस की बी टीम है ये छत्तीसगढ़ियों की ए टीम है। आखिर उन्होंने और क्या कहा आप यहां सुनिए

इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे आईबीसी24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप आईबीसी24 न्यूज चैनल और आईबीसी24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, आईबीसी24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।

read more:Lok Sabha Elections 2024 : ‘वोट देना है तो दो नहीं तो मत दो’…! केंद्रीय मंत्री ने चुनाव को लेकर मंच से दिया ऐसा बयान, कहा- ना खाऊंगा और ना किसी को खाने दूंगा.. 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com