MLA Ashish Sharma in IBC24 MIND SUMMIT

#IBC24MINDSUMMIT: “एक साल में मोहन सरकार के पास बताने के लिए कुछ नहीं, कोई काम ही नहीं किया” विपक्ष के आरोपों पर भाजपा नेता आशीष शर्मा..

MLA Ashish Sharma in IBC24 MIND SUMMIT उन्होंने बताया कि प्रदेश की सड़के अच्छी हो। अच्छे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े अस्पताल हो। शिक्षा को बढ़ावा दें सीएम राइज जिसे स्कूल हो।

#IBC24MINDSUMMIT: “एक साल में मोहन सरकार के पास बताने के लिए कुछ नहीं, कोई काम ही नहीं किया” विपक्ष के आरोपों पर भाजपा नेता आशीष शर्मा..

MLA Ashish Sharma in IBC24 MIND SUMMIT | Image Credit- IBC24 News

Modified Date: December 7, 2024 / 04:46 pm IST
Published Date: December 7, 2024 4:44 pm IST

भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

Read More:  #IBC24MINDSUMMIT : ‘बंटोगे तो कटोगे’…एक हैं तो सेफ हैं… इस पर राजनीति कौन कर रहा है, इसके रास्ते ही भाजपा तय करना चाहती है राजनीतिक सफर? जानिए क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय 

IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ में ‘पक्ष और विपक्ष’ के सेशन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष शर्मा ने सवालों के जवाब दिए।

डॉ मोहन यादव की सरकार के पास एक साल में किसी काम की उपलब्धि नहीं है के सवाल पर विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि “विपक्ष का काम आरोप लगाना है। हमें जनादेश मिला है कि मध्यप्रदेश को हम विकास की नई उचाईयों पर ले जाएँ। आशीष शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जो काम प्रदेश के विकास के लिए शुरू किया गया था, उन्हें बखूबी तरीके से सीएम डॉ मोहन यादव की अगुवाई में मौजूदा सरकार आगे बढ़ा रही है।

Read Also: #IBC24MINDSUMMIT : कैलाश विजयवर्गीय का अगला टास्क क्या है? IBC24 के महामंच से किया खुलासा

उन्होंने बताया कि प्रदेश की सड़के अच्छी हो। अच्छे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े अस्पताल हो। शिक्षा को बढ़ावा दें सीएम राइज जिसे स्कूल हो। सिंचाई के लिए प्रदेश भर में नहरों का जाल बिछाया जा रहा है। गाँव-गाँव और मजरे-टोलो में बिजली की पहुँच सुनिश्चित हो। मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री लगातर प्रदेश में नए निवेश को आकर्षित कर रहे है। इस तरह इन एक सालों में प्रदेश के विकास और लोगों के जनकल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए है।

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown