#IBC24MindSummit: कांग्रेस नेता ने कसा पीएम मोदी के 15 लाख का तंज, तो भाजपा नेता ने बताया कैसे मिल रहे लोगों को पैसे
PM Modi 15 Lakh Bayan Congress leader took a jibe at PM Modi's Rs 15 lakh, then BJP leader told how people are getting the money
IBC24MindSummit
IBC24MindSummit: रायपुर: छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। (PM Modi 15 Lakh Bayan) इस अवधि में IBC24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। IBC24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है।
IBC24MindSummit: चर्चा के दौरान विकास उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 लाख रूपये दिए जाने वाले बयान पर सवाल पूछा। इस पर केदार गुप्ता ने जवाब देते हुए आयुष्मान योजना की मिशाल दी। उन्होंने कहा कि यह पूरा हिसाब 15 लाख का बैठता है। देखें यह दिलचस्प संवाद नेताओं के साथ।
#IBC24MindSummit: बता दें कि इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। IBC24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप IBC24 न्यूज चैनल और IBC24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, IBC24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।

Facebook



