PM Modi Speech on 77th Independence Day

PM Modi Speech on 77th Independence Day: ‘ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हंफ्ता है और ना ही हारता है’, लाल किले से PM नरेंद्र मोदी ने कही ये बात…

PM Modi Speech on 77th Independence Day पीएम मोदी ने अपने भाषण में अपनी सरकार के कार्यकाल का जिक्र किया...

Edited By :   Modified Date:  August 15, 2023 / 09:06 AM IST, Published Date : August 15, 2023/9:06 am IST

PM Modi Speech on 77th Independence Day : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया। यह पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 10वां संबोधन है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में अपनी सरकार के कार्यकाल का जिक्र किया, साथ ही एक लक्ष्य तय किया कि इस कालखंड के फैसले ऐसे होंगे जो आने वाले 1000 साल की दिशा को तय करेंगे। पीएम मोदी ने आज भारत को संबोेधित करते हुए कहा कि ये भारत न रुकता है, ये भारत न थकता है, ये भारत न हांफता है और न ही ये भारत हारता है।

Read more: PM Modi Speech on 77th Independence Day: “महंगाई कम करने के लिए…” लालकिले से देश की जनता को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कही बड़ी बात 

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने किए कई बड़े ऐलान

हजारों में जो लोग किराये पर रहते हैं या जिनके पास अपना घर नहीं है या जो अनाधिकृत कॉलोनी में रहते हैं, उनको अपना घर बनाने के लिए बैंक से जो लोन मिलता है, उसके ब्याज में राहत दी जाएगी और इसके लिए जल्द योजना का ऐलान होगा।

2014 में आपने सरकार बनाई तो मोदी में रिफॉर्म की हिम्मत आई, उसी के बाद ब्यूरोक्रेसी ने ट्रांसफॉर्म करने की जिम्मेदारी निभाई। हमारी सरकार का एजेंडा रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है। हमारी सोच ऐसे नीति को बढ़ावा देने की है, जो आने वाले 1000 साल तक काम करेगी।

Read more: 77th Independence Day LIVE Update: लाल किले से पीएम मोदी की शान, कहा- देश में 9 साल में मैंने वो बेनामी संपत्तियों को जब्त करने का काम किया है, जो आपकी कमाई का था, देखें LIVE वीडियो 

PM Modi Speech on 77th Independence Day : भ्रष्टाचार का राक्षस देश को दबोचे हुए था, 2014 के बाद से हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर आई और आज हम टॉप-5 में हैं। आज कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके दम पर आम आदमी को सीधा लाभ मिल रहा है और वह अपने जीवन को नई दिशा भी दे पाए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers