Navratri Vastu Tips
Navratri Vastu Tips: सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि की तैयारी पहले से शुरू हो जाती है। घर की साफ-सफाई के साथ माता के आगमन के लिए विभिन्न तरह के उपायों को अपनाते हैं। बता दें कि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर रविवार के दिन से होने वाली है। अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है।
इस दौरान भक्त मां दुर्गा की आराधना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं, जिससे कि लोगों पर उनका आशीर्वाद बना रहे। कई लोग नवरात्र में मां दुर्गा का प्रतिमा भी स्थापित करते हैं, जिन्हें श्रद्धा भाव से पूरे 9 दिनों तक घरों में जगह दी जाती है। इस दौरान कुछ ऐसी विशेष बात है जिन्हें अगर अनदेखा किया जाए तो उसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। ऐसे में यह जानने कि कोशिश करेंगे कि नवरात्र से पहले घर के मंदिर में ऐसी कौन कौन सी चीजे हैं जिन्हें रखने से मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं, जिसकी वजह से पारिवारकि कलह और वास्तु दोष जैसी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Navratri Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर में कैंची सहित अन्य नुकीली चीजें बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए। इस पवित्र स्थान में इन चीजों को रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में घर में कलेश बनी रहती है। इसके साथ ही आध्यात्मिक वातावरण पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में पूजा में एकाग्र रूप से मन लगाने में परेशानी उत्पन्न होती है। इसके साथ ही असुविधा और असहजता की भावना पैदा हो सकती है। इसके साथ ही मंदिर से कैंची हटा देने से व्यक्ति को पूरी तरह से अपने अध्यात्मिक अभ्यास, ध्यान और भक्ति पर ध्यान केंद्रित करने में आसानी होती है।