शादी-सीजन में आम आदमी को बड़ा झटका, मोदी सरकार ने बढ़ा दिए इस चीज के दाम, संसद में वित्त मंत्री ने किया ऐलान

शादी-सीजन में आम आदमी को बड़ा झटका : Modi Govt Increases Gold and Silver price in Budget before Wedding Session

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 03:07 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 03:12 PM IST

Modi Govt Increases Gold price वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 5वीं बार देश का आम बजट पेश किया। यह रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली वह देश की छठी वित्त मंत्री हैं। इस दौरान उन्होंने श्री अन्न योजना, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान स्कीम समेत कई योजनाओं का ऐलान किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने ये भी बताया है कि किन चीजों को सस्ता किया जा रहा है और कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं। आम आदमी को झटका देते हुए मोदी सरकार ने सोने-चांदी के दाम बढ़ा दिए हैं।

Read More : बजट में आम जनता के लिए नई पॉलिसी की घोषणा, हैकर्स की बढ़ेगी परेशान, जानें क्या है NDG Policy 

ये सामान हुए सस्ते

Modi Govt Increases Gold price

खिलौना
साइकिल
मोबाइल फोन
मोबाइल कैमरा लैंस
ऑटोमोबाइल
इलेक्ट्रिक व्हीकल
लीथियम बैटरी
एलईडी टेलीविजन
बायोगैस से जुड़ी चीजें

Read More : मैं मध्यमवर्गीय परिवार से हूं तो मुझे बजट में क्या मिला? 

सिगरेट-इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी

Modi Govt Increases Gold price वहीं कुछ चीजें महंगी की गई हैं। उनमें सिगरेट और इंपोर्टेड ज्वैलरी शामिल हैं। सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला किया गया है। वित्त मंत्री के मुताबिक, सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया। इसके बाद सिगरेट महंगी हो गई है। इसके अलावा सोना, चांदी और प्लेटिनम से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है।

महंगे हुए सामनों की लिस्ट

सोना, प्लेटिनम
विदेशी चांदी
हीरे
सिगरेट
पीतल
विदेशी खिलौने
कपड़े
हीटिंग क्वाइल्स
एक्सरे मशीन