Complete information about Union Budget 2023

Union Budget 2023: क्या होता है केंद्रीय बजट? एक क्लिक में पूरी डिटेल्स के साथ जानें बजट के प्रकार

Union Budget 2023: 1 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेगी। कई लोगों के मन में आज भी ये सवाल रहता

Union Budget 2023: क्या होता है केंद्रीय बजट? एक क्लिक में पूरी डिटेल्स के साथ जानें बजट के प्रकार

Budget for Private employees

Modified Date: January 5, 2023 / 01:59 pm IST
Published Date: January 5, 2023 1:59 pm IST

नई दिल्ली : Union Budget 2023: 1 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेगी। कई लोगों के मन में आज भी ये सवाल रहता है कि आखिर बजट क्या है और कितने प्रकार का होता है। केंद्रीय बजट किसी वित्तीय वर्ष में होने वाली आमदनी और खर्चों से जुड़ा दस्तावेज होता है। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत सरकार के खातों का एक वार्षिक वित्तीय विवरण को बजट कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : Hockey Men’s World Cup 2023: गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों पर होगी पैसो की बारिश, इनाम में मिलेंगे इतने रुपए 

सरकार का व्यय उसके राजस्व से नहीं होना चाहिए ज्यादा

Union Budget 2023: किसी भी बजट को बैलेंस करने के लिए वित्तीय वर्ष में अनुमानित व्यय अपेक्षित आय के बराबर होना चाहिए। कई इकोनॉमिस्ट के अनुसार, इस तरह का बजट इस विचार पर आधारित होता है कि सरकार का व्यय उसके राजस्व से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ज्यादातर अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अनुमानित व्यय और अपेक्षित राजस्व को बैलेंस करना सरल होता है।

यह भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की अंतिम सूची की प्रकाशित, जानें इस बार कितने बढ़े मतदाता 

आसान नहीं होता बैलेंस बनाए रखना

Union Budget 2023: वहीं जब वास्तविक कार्यान्वयन की बात आती है, तो यह बैलेंस बनाए रखना आसान नहीं होता है। मालूम हो कि एक संतुलित या बैलेंस्ड बजट इकोनॉमिक डिप्रेशन या अपस्फीति के समय में वित्तीय स्थिरता की गारंटी नहीं देता है। इस तरह के बजट का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि यह फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाता है। हालांकि, इसकी एक कमी यह है कि इससे आर्थिक विकास की प्रक्रिया बाधित हो सकती है और साथ ही सरकार की कल्याणकारी गतिविधियों के दायरे को सीमित कर सकता है।

यह भी पढ़ें : शीतलहर से ठिठुरे लोग, प्रदेश के इस जिले में 6 और 7 जनवरी को स्कूलों में रहेगा अवकाश, 8वीं क्लास के लिए है ये खास निर्देश 

घाटे का बजट (Deficit Budget)

Union Budget 2023: एक घाटे का बजट या डेफिसिट बजट तब होता है जब किसी विशेष वित्तीय वर्ष में अनुमानित व्यय अपेक्षित राजस्व की तुलना में ज्यादा होता है। इस तरह के बजट का अर्थ यह है कि सरकार का राजस्व उसके व्यय से कम है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, घाटे का बजट विकासशील अर्थव्यवस्थाओं, जैसे भारत और मंदी के समय में उपयुक्त होता है। इस प्रकार का बजट विशेष रूप से अतिरिक्त मांग उत्पन्न करने और आर्थिक विकास की दर को बढ़ाने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें : MP Breaking: चीनी मांझा बेचते पकड़े गए तो माना जाएगा आतंकवादी, संक्रांति पर होगी बड़े पैमाने पर पतंगबाजी 

अधिशेष बजट (Surplus Budget)

Union Budget 2023: किसी बजट को अधिशेष या सरप्लस बजट तब माना जाता है जब किसी वित्तीय वर्ष में इनकम आय अनुमानित व्यय से अधिक होती है। इस तरह का बजट यह दर्शाता है कि सरकार की टैक्स से होने वाली इनकम सरकार द्वारा लोक कल्याण पर खर्च किए गए धन से अधिक है। विशेषज्ञों के मुताबिक, महंगाई के समय कुल डिमांड को कम करने के लिए इस प्रकार के बजट को लागू किया जा सकता है। हालांकि, जब अपस्फीति या मंदी का समय होता है, तब सरप्लस बजट सरकार के लिए उपयुक्त विकल्प नहीं होता। अधिशेष का अर्थ होता है कि सरकार के पास अतिरिक्त धन है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3f years have passed since I started working here. My experience here has been very good.