IBC24 Fact Check: CM नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में किसानों ने की तोड़फोड़? जानें Viral Video का सच…

IBC24 Fact Check: CM नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में किसानों ने की तोड़फोड़? जानें Viral Video का सच…

CM Nayab Singh Saini's program

Modified Date: May 27, 2024 / 03:33 pm IST
Published Date: May 14, 2024 3:29 pm IST

Fact Check विश्वास न्यूज: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को हाथों में डंडे लिए हुए देखा जा सकता है। वीडियो में लोगों को स्टेज पर चढ़कर बैनर फाड़ते हुए और कुर्सियों को फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। अब कुछ यूजर्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक कार्यक्रम का वीडियो है, जहां किसानों ने पंडाल में घुसकर तोड़फोड़ की।

Read more: Fact Check: बाबा रामदेव का हृदय परिवर्तन, नेहरु-इंदिरा और राहुल गांधी की खुले मंच से की तारीफ? वायरल वीडियो की ये है सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ‘Er Sunil Kumar’ ने 12 मई 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,”#हरियाणा में #भाजपा को 400 #सीट देते हुए #किसान भाई !” वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है: हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी के पंडाल को किसानों ने घुसकर तहस-नहस कर डाला। फोर्स भी भाग खड़ी हुई,बीजेपी में सन्नाटा। कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। वायरल वीडियो के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।

 ⁠

 

पड़ताल

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स निकाले और इन्हे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। एबीपी लाइव के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट मिली। 11 जनवरी 2021 को अपलोड वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है। किसानों के विरोध के चलते अपने ही विधानसभा क्षेत्र करनाल में सभा नहीं कर पाए सीएम मनोहर लाल खट्टर, कैमला गांव में किसान महापंचायत में शामिल होना था। खट्टर की महापंचायत से पहले जमकर हंगामा। किसान-गांववालों ने काले झंडे दिखाए, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे।

वायरल वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में भी यूजर्स ने इसे पुराना बताया है। इससे पहले यह वीडियो मेरठ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में हुए हंगामे का बताया गया था। जिसकी उस फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

 

Read more: IBC24 Fact Check : सपा प्रमुख पर फेंके गए जूते-चप्पल? वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई जानें यहां 

मीडिया आउटलेट्स ने जनवरी 2021 में इस घटना पर रिपोर्ट की थी। इसलिए, हम निर्णायक रूप से कह सकते हैं कि पूर्व सीएम खट्टर के कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की घटना दिखाने वाला 2021 का वीडियो झूठे आख्यानों के साथ प्रसारित किया गया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विरोध के दावे से वायरल किया जा रहा यह वीडियो पुराना है। असल में कुछ लोग साल 2021 में हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से बुलाए गए महापंचायत में हुए हंगामे के वीडियो को हालिया बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।

 

(Disclaimer –This story was originally published by vishvasnews.com Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में