IBC24 Fact Check : सपा प्रमुख पर फेंके गए जूते-चप्पल? वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई जानें यहां
IBC24 Fact Check
NewsMobile Desk : नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि, कन्नौज में एक रैली के दौरान लोगों ने उन पर जूते-चप्पल फेंके। वीडियो के साथ हिंदी में कैप्शन में लिखा है: कैनेडियन में अखिलेश यादव का शान से स्वागत है।

IBC24 ने किया वायरल दावे का फैक्ट चेक
NewsMobile Desk Fact Check : NewsMobile Desk ने जब वीडियो पोस्ट से जुड़े दावे की फैक्ट चेक किया और पाया कि यह भ्रामक है। हमने गूगल पर कीवर्ड खोज के साथ अपनी जांच शुरू की, लेकिन हमें घटना की रिपोर्ट करने वाला कोई लेख नहीं मिला। वीडियो को करीब से देखने पर हमें एक इंस्टाग्राम हैंडल (@vikashyadavauraiyawale) का वॉटरमार्क नजर आया।
अखिलेश पर नहीं फेंके गए जूते-चप्पल
NewsMobile Desk Fact Check : इंस्टाग्राम हैंडल को स्कैन करने पर हमें 2 मई, 2024 को पोस्ट किए गए उसी वीडियो का स्पष्ट संस्करण मिला। वीडियो का फ्रेम-दर-फ्रेम विश्लेषण करने पर, यह स्पष्ट हो गया कि फूल और मालाएं अखिलेश यादव की ओर फेंके जा रही थी। पूरे वीडियो में कहीं भी जूते-चप्पल नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए फैक्ट चेक के बाद ये सामने आया है कि, अखिलेश यादव पर कोई जूते और चप्पल नहीं फेंके गए थे और वीडियो को झूठे दावे के साथ साझा किया जा रहा है।

(This story was originally published by NewsMobile.in , as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

Facebook



