Fact Check: छत्तीसगढ़ के मंदिरों में कब्जा जमाए हैं पलायन कर आए ब्राह्मण, विदेशी हैं, अंधविश्वास फैलाते हैं’, दर्ज हो देशद्रोह केस, गृह विभाग का फेक लेटर वायरल
Fact Check: रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह विभाग का एक फेक लेटर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। सरकारी पत्र जैसे दिखने वाले इस पत्र में ब्राह्मणों को विदेशी तक बताया गया है। उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने तक की बात कही गई है। हालांकि ये पत्र जैसे ही वायरल हुआ कुछ ही देर में प्रदेश की सरकार ने इसे फर्जी बता करार दे दिया और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने लोगों से अपील की गई और ऐसी अफवाह को रोकने बनाई गई फेक न्यूज़ मॉनिटरिंग सेल की तरफ से इसे फेक न्यूज़ घोषित किया गया।
बता दें कि बीते एक दिन पहले वायरल हुए इस लेटर पर सोमवार को पुलिस विभाग ने कड़ा एक्शन लेते हुए एफआईआर भी दर्ज की है। इसे फर्जी कूट रचित दस्तावेज बताकर राज्य शासन की छवि खराब करने का प्रयास बताया। इस लेटर को किसने तैयार किया इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि इस लेटर में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। इस मामले में मनोज कुमार श्रीवास्तव ने रायपुर के राखी थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ऑफिसर लेटर को वायरल करने वाले का पता लगा रहे हैं, मामले में 419,469 आईपीसी की धाराओं के तहत फर्जीवाड़े का केस दर्ज है।
सरकार की मानें तो यह लेटर फेक है । मगर इस लेटर में मुंगेली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सील लगी दिखाई दे रही है । तारीखों को भी उसी तरह से लिखा गया है जैसे किसी असली सरकारी लेटर में लिखा जाता हैं । ऐसे में इस बात की आशंका बढ़ती है कि इस तरह के और भी फर्जी लेटर वायरल किए जा सकते हैं । इनकी शैली और हस्ताक्षर और अधिकृत सील को देखकर कोई भी इन्हें असली मान सकता है।
आखिर इस लेटर में लिखा क्या है?
लेटर के ऊपरी भाग में किसी सरकारी पत्र की तरह छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग लिखा गया था । इसके बाद यह लेटर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को जारी किया गया, इसमें विषय लिखा गया कश्मीरी पंडित की तरह पलायन किए हुए कान्यकुब्ज, सरयूपारीण अन्य पुजारी ब्राह्मण छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक मंदिरों में अनाधिकृत कब्जा किए हुए हैं । हिंदू राष्ट्र बनाने और अंधविश्वास बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इन्हें इनके मूल निवास में वापस भेजने की बात कही गई है। इनकी पूजा पद्वति और भाषा को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं।
इनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कार्रवाई करने के निर्देश इस पत्र में दिए गए हैं। पत्र में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ में सिरपुर, रतनपुर, राजिम, शिवरीनारायण मल्हार जैसे पुरातात्विक स्थलों में बौद्ध परंपरा के अनुसार पूजा पद्धति और मेले का आयोजन किया जाता है । पत्र में ब्राह्मण समाज के लोगों के लिए पाखंडी, भगोड़े, कैलेंडर चोर और देशद्रोही जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। पत्र में देवी देवताओं को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।
आप इस फर्जी लेटर को यहां पर पूरा पढ़ सकतें हैं।


Facebook



