IBC24 Fact Check: महाकुंभ में मॉक ड्रिल का वीडियो हो रहा वायरल, किया जा रहा आग लगने का दावा, जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई
IBC24 Fact Check: महाकुंभ में मॉक ड्रिल का वीडियो हो रहा वायरल, किया जा रहा आग लगने का दावा, जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई
IBC24 Fact Check / Image Credit : boomlive.in
boomlive.in प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में फायर सर्विस विभाग की ओर से की गई मॉक ड्रिल का एक वीडियो आग लगने की वास्तविक घटना के दावे से सोशल मीडिया पर वायरल है। यूजर्स इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में हॉस्पिटल में आग लग गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई।
boomlive.in ने पाया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में हॉस्पिटल में आग लगने और 8 लोगों की मौत होने की खबर पूरी तरह से गलत है। उत्तर प्रदेश फायर सर्विस विभाग ने 27 दिसंबर 2024 को प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने एक अस्थायी अस्पताल में एक मॉक ड्रिल की थी। यह वीडियो उसी मॉक ड्रिल के दौरान का है।
एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘महाकुंभ मेला क्षेत्र हॉस्पिटल में लगी आग से 8 लोग हताहत।’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी इसी तरह के दावे के साथ यह वीडियो वायरल है।
फैक्ट चेक
boomlive.in ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश फायर सर्विस द्वारा मेला ग्राउंड में की गई एक मॉक ड्रिल का था। इस वीडियो को नाजनीन अख्तर नाम के एक एक्स यूजर ने गलत दावे से शेयर किया था। हालांकि बाद में इस यूजर ने वीडियो डिलीट कर दिया था।

उत्तर प्रदेश की महाकुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस वीडियो के रिप्लाई में बताया कि यह मॉक ड्रिल का वीडियो है।
यह @fireserviceup द्वारा की गई मॉक ड्रिल का वीडियो है।
भ्रामक तथ्यों के आधार पर अफवाह फैलाने के कारण आपके विरुद्ध FIR पंजीकृत की जा रही है।— Kumbh Mela Police UP 2025 (@kumbhMelaPolUP) January 13, 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस की फैक्ट चेक विंग ने भी मॉक ड्रिल के वीडियो को वास्तविक बताकर अफवाह फैलाने पर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही।
#UPPFactCheck– कुम्भ मेला क्षेत्र में @fireserviceup
द्वारा की गई मॉक ड्रिल के वीडियो को वास्तविक बताकर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध @kumbhMelaPolUP द्वारा FIR पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कृपया तथ्यों को सत्यापित किये बिना सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट न करें। https://t.co/zO0CH5d3ai pic.twitter.com/PY4WAfIHDd— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) January 13, 2025
boomlive.in उत्तर प्रदेश के फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के आधिकारिक एक्स हैंडल से बताया गया कि यह 27 दिसंबर 2024 को की गई एक मॉक ड्रिल का वीडियो है।हैंडल पर 27 दिसंबर 2024 को एक पोस्ट कर यह भी बताया गया था कि पुलिस लाइन महाकुंभ मेला, प्रयागराज के प्रांगण, केंद्रीय चिकित्सा परेड, संगम नोज, नागवासुकी क्षेत्र ,रेलवे स्टेशन प्रयागराज/फाफामऊ में मॉक ड्रिल आयोजित कराई गई थी।
महाकुंभ मेला 2025 में उ.प्र.अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग के दायित्वों की पूर्ति हेतु आज दिनांक 27.12.2024 को डीजी फायर सर्विस श्री अविनाश चन्द्र की अध्यक्षता में वाइस चांसलर एस.डी.एम.ए. (उ.प्र.) लेफ्टिनेंट जनरल श्री योगेंद्र डिमरी एवं डीआईजी एन0डी0आर0एफ0 pic.twitter.com/6BCCQ4djUQ
— Fire & Emergency Services Uttar Pradesh Police (@fireserviceup) December 27, 2024
दैनिक भास्कर में 27 दिसंबर 2024 को इस मॉक ड्रिल की खबर प्रकाशित की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने 100 बेड के अस्थायी केंद्रीय अस्पताल में यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी।
इसके अलावा हमें प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने और किसी के मौत होने की ऐसी कोई विश्वसनीय खबर भी नहीं मिली।
(This story was originally published by boomlive.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

Facebook



