Kisan Andolan me Free Bat Rahi Daru: ‘नाम किसान आंदोलन…मुफ्त में बंट रही शराब’ प्रदर्शन के दौरान अन्नदाता बहा रहे दारू की नदी, जानिए क्या है वायरल वीडियो का माजरा
नई दिल्ली: Kisan Andolan ke naam par Bat Rahi daru एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर अन्नदाताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले करीब एक हफ्ते से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और आज उन्होंने भारत बंद का भी ऐलान किया है। हालांकि भारत बंद का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला है। दूसरी ओर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। लेकिन इस बीच एक वायरल वीडियो ने बवाल मचा दिया है। वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के दौरान बांटी गई मुफ्त शराब परोसी जा रही है।
Kisan Andolan ke naam par Bat Rahi daru वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक गाड़ी को घेरे खड़े हैं, वहीं गाड़ी में बैठा शख्स लोगों को बारी-बारी से शराब दे रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए Baba Banaras™ नाम के वेरिफाइड यूजर ने भी किया। अपने ट्वीट में Baba Banaras™ ने लिखा- शंभू बॉर्डर पर गरीब किसानों को तथाकथित किसान नेताओं द्वारा सुबह की चाय का वितरण किया गया। अब हेटर्स कहेंगे ये शराब है #FarmersProtest।
लेकिन जब हमने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो कुछ और ही निकलकर सामने आया। पड़ताल के दौरान हमें The Trending India नाम के फेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला। वीडियो 11 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया था। वहीं, किसान आंदोलन की शुरुआत 24-25 सितंबर 2020 से हुई थी। The Trending India नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड वीडियो से बात तो तय हो गई कि ये वीडियो किसान आंदोलन का नहीं है। न तो अभी हो रहे किसान आंदोलन का है न ही साल 2020 में हुए किसान आंदोलन का है। क्योंकि किसान आंदोलन की शुरुआत 24-25 सितंबर 2020 से हुई थी।
Morning tea distribution by so-called farmer leaders to poor farmers at Sambhu border. Haters will say this is liquor. #FarmersProtest pic.twitter.com/ZAVKQg9igc
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) February 16, 2024

Facebook



