Kisan Andolan me Free Bat Rahi Daru: 'नाम किसान आंदोलन...मुफ्त में बंट रही शराब' प्रदर्शन के दौरान अन्नदाता बहा रहे दारू की नदी, जानिए क्या है वायरल वीडियो का माजरा | Kisan Andolan ke naam par Bat Rahi daru

Kisan Andolan me Free Bat Rahi Daru: ‘नाम किसान आंदोलन…मुफ्त में बंट रही शराब’ प्रदर्शन के दौरान अन्नदाता बहा रहे दारू की नदी, जानिए क्या है वायरल वीडियो का माजरा

:   Modified Date:  February 16, 2024 / 04:47 PM IST, Published Date : February 16, 2024/4:47 pm IST

नई दिल्ली: Kisan Andolan ke naam par Bat Rahi daru एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर अन्नदाताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले करीब एक हफ्ते से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और आज उन्होंने भारत बंद का भी ऐलान किया है। हालांकि भारत बंद का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला है। दूसरी ओर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। लेकिन इस बीच एक वायरल वीडियो ने बवाल मचा दिया है। वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के दौरान बांटी गई मुफ्त शराब परोसी जा रही है।

Read More: CG Ration Card Navinikaran Latest News : अभी तक 60 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों ने नवीनीकरण के लिए किया आवेदन, जल्दी आप भी भर दें फॉर्म 

Kisan Andolan ke naam par Bat Rahi daru वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक गाड़ी को घेरे खड़े हैं, वहीं गाड़ी में बैठा शख्स लोगों को बारी-बारी से शराब दे रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए Baba Banaras™ नाम के वेरिफाइड यूजर ने भी किया। अपने ट्वीट में Baba Banaras™ ने लिखा- शंभू बॉर्डर पर गरीब किसानों को तथाकथित किसान नेताओं द्वारा सुबह की चाय का वितरण किया गया। अब हेटर्स कहेंगे ये शराब है #FarmersProtest।

Read More: Dehati Bhabhi Hot Sexy Video: देहाती भाभी ने अपने मोहक अंदाज से मोह लिया देवरों का दिल, देसी अंदाज में बिखेरा जलवा

लेकिन जब हमने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो कुछ और ही निकलकर सामने आया। पड़ताल के दौरान हमें The Trending India नाम के फेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला। वीडियो 11 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया था। वहीं, किसान आंदोलन की शुरुआत 24-25 सितंबर 2020 से हुई थी। The Trending India नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड वीडियो से बात तो तय हो गई कि ये वीडियो किसान आंदोलन का नहीं है। न तो अभी हो रहे किसान आंदोलन का है न ही साल 2020 में हुए किसान आंदोलन का है। क्योंकि किसान आंदोलन की शुरुआत 24-25 सितंबर 2020 से हुई थी।

Read More: ADG के फर्जी सिग्नेचर से जारी हुए सिपाहियों के ट्रांसफर ऑर्डर, सच्चाई सामने आने के बाद उड़े अधिकारियों के होश 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

  • Claim Review: Deepak Dilliwar
  • Claimed By: Social Media
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar
Fact Recheck By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!