KL Rahul Retirement: KL Rahul ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास? इंस्टाग्राम पर पोस्ट कही ये बात, तेजी से वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट
KL Rahul Retirement: KL Rahul ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास? इंस्टाग्राम पर पोस्ट कही ये बात, तेजी से वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट
IND vs ENG 3rd Test
नई दिल्ली: KL Rahul Retirement टी20 विश्वकप प्रतियोगिता में जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसके बाद से ये खिलाड़ी टी20 मैचों में नहीं दिखाई दिए। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रह है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने संन्यास का ऐलान कर दिया।
KL Rahul Retirement वायरल हो रहे पोस्ट के अनुसार केएल राहुल ने कहा कि ‘मैं अपने करियर के दौरान अपने परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों और प्रशंसकों से मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत आभारी हूं। मैदान पर और मैदान के बाहर मैंने जो अनुभव और यादें हासिल की हैं, वे वास्तव में अमूल्य हैं। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और इतने प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ खेलने का सम्मान मिला है।’ इस पोस्ट में आगे लिखा है कि ‘जबकि मैं भविष्य के नए अध्याय को लेकर उत्साहित हूं, मैं खेल में बिताए समय को हमेशा संजो कर रखूंगा। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद।’
Some fake photos are viral from insta handle of klrahul but it’s nothing like that…..nothing is official neither from him and bcci …do not belive until.its confirm ….#klrahul #cricket #bcci #ipl #lsg #india #dream11 #india11 #IndianCricketTeam #jayshah #virat pic.twitter.com/UV0NZ5tj2e
— SATYENDRA NAIN (@SatyendraNain) August 22, 2024
लेकिन जब इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की गई तो पता चला कि ये पोस्ट एकदम फर्जी है। इस पोस्ट में क्रिकेटर के भविष्य के नए अध्याय को लेकर बहुत उत्साहित होने और क्रिकेट में बिताए समय को संजोने की बात कही गई है। सोशल मीडिया पर फैल रहा यह पोस्ट फर्जी है। राहुल ने क्रिकेट से संन्यास लेने की कोई घोषणा नहीं की है। भले ही सोशल मीडिया पर केएल राहुल के संन्यास की फर्जी खबरें चल रही हैं। लेकिन, क्रिकेटर ने खुद इंस्टाग्राम पर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने अपनी नवीनतम इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, ‘मुझे एक घोषणा करनी है, देखते रहिए…।’


Facebook



