Milk from hand Pump: हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगा दूध? वीडियो वायरल होते ही उमड़ी भीड़, जानिए कैसे हुआ ये कारनामा
मुरादाबाद: Milk from hand Pump भगवान गणेश के दूध पीने, शंकर भगवान की मूर्ति का दूध पीना और हनुमानजी की आंख से पानी निकलने की बात तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन क्या ये सुनाहै कि हैंडपंप से दूध निकलने लगा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैंडपंप से दूध निकलने की बात सामने आते ही खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई, जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग इसे असली दूध समझकर बाल्टी, बोतल में भरकर घर ले जाने लगे। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Milk from hand Pump दरसअल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हैंडपंप से सफेद पानी निकल रहा है। इस वीडियो के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि हैंडपंप से पानी की जगह दूध निकल रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
हैंडपंप की जांच के बाद जो सामने आया वो चौंकाने वाला था। प्रशासन की टीम ने जांच के बाद ये पाया कि हैंडपंप से निकलने वाला सफेद द्रव दूध नहीं बल्कि गंदा पानी है। इस मामले में खुद एडीएम राजबहादुर सिंह ने कहा कि नल निकल रहा पानी दूध नहीं है, वह प्रदूषित और गंदा पानी है।
Read More: Health Tips For Weakness: कमजोरी और थकान से मिलेगा छुटकारा, रोजाना खाएं ये 3 विटामिन
दरअसल हैंडपंप के टूटे हुए चबूतरे के चलते नल काफी निचले स्तर पर चला गया था। उसी के चलते कोई दूषित पदार्थ पानी में चला गया और सफेद रंग का पानी आने लगा। कुछ देर बाद नल से साफ पानी आने भी लगा। इसके बाद नल को सील कर दिया गया।
#मुरादाबाद पानी के नल से दूध निकलने की उड़ी अफवाह वीडियो वायरल…..
सरकारी नल से निकला केमिकल वाला सफेद पानी,लोगों की उमड़ी भीड़,
#moradabad #uttarpradesh pic.twitter.com/Zdeb0x6Y3t
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) November 26, 2023

Facebook



