Crime News : यहां हुई सीधी पेशाब कांड जैसी घटना! युवक ने छात्र को बंधन बनाकर पीटा, फिर कर दी चेहरे पर पेशाब, वीडियो हो रहा वायरल
Meerut Urination Scandal: सीधी पेशाब कांड का मामला शांत की हुआ था कि अब यूपी के मेरठ से भी एक ऐसा ही मामला सामने आ गया है।
Meerut Urination Scandal
Meerut Urination Scandal : मेरठ। सीधी पेशाब कांड का मामला शांत की हुआ था कि अब यूपी के मेरठ से भी एक ऐसा ही मामला सामने आ गया है। जहां 7 युवकों ने 12वीं के छात्र के साथ बुरा बर्ताव किया है। पहले तो सभी 7 युवकों ने छात्र को पीटा और फिर सड़क पर बैठाकर उसके चेहरे पर पेशाब कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Meerut Urination Scandal : इस पूरे मामले में आरोप है कि पहले तो युवकों ने छात्र को बंधक बनाया फिर पिटाई कर उसके चेहरे पर पेशाब कर दी। हालांकि इस घटना पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने सभी 7 युवकों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ये पूरा मामला यूपी के जिला मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन का है।
सीधी के बाद मेरठ में पेशाब कांड !
दीवाली पर मिठाई देने जा रहे करन का दंबगों ने अपहरण किया। बेरहमी से पीटा, मुँह पर पेशाब की फिर भी पुलिस ने केस में लीपापोती की
नोट- क्योंकि दंबग विशेष पार्टी से जुड़े हैं pic.twitter.com/rQZONv4Wye
— Nigar Parveen (@NigarNawab) November 26, 2023
ये है पूरा मामला
आरोप है कि रास्ते में कुछ युवकों ने उसको अपहरण कर बंधक बना लिया। इसके बाद जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों का जब मन नहीं भरा, तो उनलोगों ने छात्र के चेहरे पर पेशाब कर दिया। परिजनों का कहना है कि छात्र का अपहरण किया गया था। मगर, उसमें अपहरण की धाराएं नहीं लगाई गई है। उनको नहीं पता कि आखिर उनके बेटे के साथ ऐसा इन लड़कों ने क्यों किया है?
पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी
इस घटना पर जब पुलिस ने सवाल किए गए तो मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि 13 नवंबर को मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र की जागृति विहार में 12वीं के छात्र के साथ 7 युवकों ने मारपीट की। उसके बाद छात्र को जमीन पर बैठकर उसके चेहरे पर पेशाब कर दी। इस मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ है। साथ ही जांच और वीडिया के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



