NTA on Lok Sabha Election 2024: हाथ में मिले चुनाव की स्याही के निशान तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम? जानें NTA का ये नोटिस
NTA Exam 2024
नई दिल्ली: NTA Exam 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। 19 अप्रैल से देश भर में चुनाव का आगाज होगा, जो मई और जून के पहले सप्ताह तक चलेगा। जिसके बाद 4 जून को परिणाम आएगा। इसके साथ ही देशभर में 18वें लोकसभा चुनाव की समाप्ती हो जाएगी। चुनाव को देखते हुए देश भर में कई परिक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
NTA Exam 2024 इसी बीच खबर आ रही है कि परिक्षार्थी के हाथ में चुनाव की स्याही होने पर परीक्षा नहीं दे पाएंगें। कहा जा रहा है कि अगर किसी भी छात्र के हाथ पर चुनाव की स्याही के निशान मिले तो उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। खबर सामने आते ही छात्र में परेशानियां बढ़ गई है। अब इसको लेकर अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं क्या है सच्चाई।
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने एक पब्लिक ऑर्डर जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही ये चर्चा पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद है। NTA ने कहा कि राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। उन्होंने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि चुनाव में मतदान करने से उनके परीक्षा देने के अधिकार खत्म नहीं होंगे। सभी अभ्यार्थी NTA द्वारा जारी की गई परीक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं और चुनावी स्याही के आधार पर किसी भी विद्यार्थी को कक्षा में जाने से नहीं रोका जाएगा।
Clarification: No Impact on Examination Eligibility for Voters in General Elections pic.twitter.com/iP8Zv469Iu
— National Testing Agency (@NTA_Exams) April 9, 2024

Facebook



